नई दिल्ली:राजधानी केरोहिणी जिले में पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया (Vijay Vihar police arrested two thieves in delhi) है. यहां विजय विहार थाने की पुलिस ने एक को दुकान में चोरी करने, जबकि दूसरे चोर को फोन स्नैचिंग के मामले में गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से 1,700 रुपए सहित एक चोरी का मोबाइल बरामद किया.
रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों की पहचान विजय विहार निवासी मोहम्मद सरफराज और रोहिणी निवासी सुनी उर्फ गांजा के रूप में हुई है. इससे पहले शनिवार 22 अक्टूबर को विजय विहार थाना में दो मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें शिकायतकर्ताओं द्वारा दुकान में चोरी और मोबाइल फोन स्नेचिंग की शिकायत दर्ज कराई गई थी. इस पर पुलिस द्वारा अलग अलग टीम का गठन किया गया और मामले की जांच शुरू की गई.