नई दिल्ली :दिल्ली के विजय विहार पुलिस ने दो सक्रिय ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी के दोपहिया वाहन और एक बटन दार चाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तार के बाद पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है. इनमें से एक आरोपी विजय विहार थाने का घोषित बदमाश है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.
रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी प्रिंस उर्फ बिन्नी और परवीन गोस्वामी उर्फ दीपक के रूप में हुई है. दरअसल, दिवाली के मद्देनजर अपराधिक गतिविधि पर रोक लगाने के मकसद से विजय थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग को तेज किया गया था. इसी कड़ी विजय विहार पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.
विजय विहार पुलिस जब रोहिणी सेक्टर 1 की बी-ब्लॉक के पास पहुंची तो उन्होंने देखा की एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आ रहे हैं, जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है. इस पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी स्कूटी जांच की तो वह विजय विहार थाने से चोरी की पाई. इतना ही नहीं इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक बटन दार चाकू भी बरामद किया गया. जिसे जब्त इन्हें गिरफ्तार किया गया.