दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पेट्रोलिंग के दौरान विजय विहार पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार - पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

पेट्रोलिंग के दौरान विजय विहार पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तार के बाद पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है. इनमें से एक आरोपी विजय विहार थाने का घोषित बदमाश है.

delhi crime news
दो ऑटो लिफ्टर को किया गिरफ्तार

By

Published : Oct 25, 2022, 10:51 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली के विजय विहार पुलिस ने दो सक्रिय ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पांच चोरी के दोपहिया वाहन और एक बटन दार चाकू बरामद किया गया है. पुलिस ने इसकी गिरफ्तार के बाद पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है. इनमें से एक आरोपी विजय विहार थाने का घोषित बदमाश है. फिलहाल आगे की जांच की जा रही है.

रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल से मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी प्रिंस उर्फ बिन्नी और परवीन गोस्वामी उर्फ दीपक के रूप में हुई है. दरअसल, दिवाली के मद्देनजर अपराधिक गतिविधि पर रोक लगाने के मकसद से विजय थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग को तेज किया गया था. इसी कड़ी विजय विहार पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है.

विजय विहार पुलिस जब रोहिणी सेक्टर 1 की बी-ब्लॉक के पास पहुंची तो उन्होंने देखा की एक स्कूटी पर दो व्यक्ति आ रहे हैं, जिनकी गतिविधि संदिग्ध लग रही है. इस पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया. पुलिस ने उसकी स्कूटी जांच की तो वह विजय विहार थाने से चोरी की पाई. इतना ही नहीं इनकी तलाशी ली गई तो इनके पास से एक बटन दार चाकू भी बरामद किया गया. जिसे जब्त इन्हें गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें :दिल्ली AATS ने 2 अंतरराज्यीय बदमाशों को किया गिरफ्तार, 9 मामलों का खुलासा

पूछताछ के दौरान आरोपी प्रिंस उर्फ ​​बिन्नी ने वाहन चोरी के अन्य मामलों में अपनी संलिप्तता कबूल की. उसकी निशानदेही पर चार और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. पकड़ा गया आरोपी प्रिंस पहले भी 10 अपराधिक मामलों में शामिल है. बहरहाल पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के बाद पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में पटाखा जलाने को लेकर विवाद, तीन राउंड चली गोलियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details