नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में भले ही बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद हो, लेकिन दिल्ली पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ अपराधियों को उनकी असली जगह पहुंचाने का काम कर रही है. दिल्ली के विजय विहार थाना पुलिस की टीम ने एक ऐसे ही दिनदहाड़े हुई लूट का खुलासा किया है. पुलिस ने महज 9 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा करते हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान कुलदीप के रूप में हुई है.
दरअसल, रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय विहार में एक PCR कॉल प्राप्त हुई थी, जिसमे पीड़ित ने अपने साथ 4–5 लोगों द्वारा मारपीट कर करीब 5500 रुपए छीनने का आरोप लगाया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी रोहिणी के सुपरविजन में विजय विहार थाना एसएचओ अनुज अग्रवाल के नेतृत्व में एसआई नवीन, हैड कांस्टेबल रामनिवास, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल राकेश की एक टीम गठित की गई. वारदात के बाद टीम ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी की, तमाम सीसीटीवी कैमरे खंगाले और लोकल इनपुट का भी सहारा लिया. इस बीच पुलिस को एक शख्स का सुराग मिला.