नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी में तैनात डीटीसी कर्मचारी को हरियाणा पुलिस के नकली आईडी कार्ड के साथ टोल प्लाजा पर गिरफ्तार किया गया है. आरोपी का नाम राजबीर सिंह है. वह रोहिणी सेक्टर 4 के डीटीसी ऑफिस में एटीआई के पद पर कार्यरत है. आरोपी हरियाणा पुलिस के नकली आई कार्ड की मदद से पिछले कई दिनों से मुर्थल के टोल प्लाजा पर कर्मचारियों को चकमा दे रहा था. टोल कर्मचारियों ने शक के आधार पर आरोपी का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया.
कर्मचारियों के शक से खुली पोलःडीटीसी के एटीआई के पद पर तैनात राजबीर सिंह ड्यूटी के लिए हरियाणा स्थित अपने घर से रोज अप-डाउन किया करता था. इस दौरान रास्ते में टोल टैक्स से बचने के लिए राजबीर सिंह ने हरियाणा पुलिस की नकली आई कार्ड बनवा ली. आई कार्ड से वह टोल टैक्स देने से बच जाया करता था. टोल कर्मचारियों को शक होने के बाद उन्होंने सिंह से आई कार्ड मांगा, जिसे दिखाते हुए राजबीर सिंह ने खुद को हरियाणा पुलिस का इंस्पेक्टर बताया. राजवीर ने कहा कि वह सोनीपत मे ड्यूटी करता है और रोज इसी रास्ते से आना जाना करता है. टोल कर्मचारियों को संदेह होने पर जब उन्होंने पूछताछ शुरू की और बाकि लोगों को भी बुलाने लगे तो राजवीर घबरा गया. जब उसे लगा कि उसकी पोल खुल जाएगी तो उसने अपनी असली पहचान बताते हुए कहा कि वह डीटीसी में एटीआई के पद पर कार्यरत है. उसके बाद अपना असली आईडी कार्ड दिखाया.