नई दिल्ली : रोहिणी जिले की केएन काटजू थाना पुलिस के पेट्रोलिंग स्टाफ ने करीब दो दर्जन आपराधिक मामलों में शामिल (involved in criminal cases) एक शातिर चोर को गिरफ्तारकिया है. पकड़े गए आरोपी की गिरफ्तारी से केएन काटजू थाना क्षेत्र से हुई चोरी के कई मामले सुलझ गए. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से बड़ी मात्रा में चोरी का सामान बरामद किया है. पुलिस आगे की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में आज से नहीं चलेंगी डीजल कारें, पकड़े जाने पर 20 हजार जुर्माना, पढ़ें सरकार की नई गाइडलाइन
काटजू थाना क्षेत्र का घोषित बदमाश है राहुल : रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव तायल मिली जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए आरोपी की पहचान रोहिणी निवासी राहुल उर्फ कला के रूप में हुई है जो केएन काटजू थाना क्षेत्र का एक घोषित बदमाश है. उस पर पहले भी करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं. रोहिणी जिले की केएन काटजू थाने की टीम अपराध पर अंकुश लगाने के लिए इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी. इसी कड़ी में जब टीम रोहिणी सेक्टर 16-17 की डिवाइडिंग रोड के पास पहुंची तो उन्होंने एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा जो पावर हाउस के पास दो बोरे लेकर खड़ा था. वह पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा.
दिल्ली में रोहिणी से शातिर चोर गिरफ्तार बड़ी संख्या में मिले चांदी के सामान :पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया. पुलिस टीम ने उसके बोरे की तालशी ली तो उसमे बड़ी संख्या में चांदी की अंगूठी, चांदी सिक्के, चांदी की चेन और कुछ अन्य सामान बरामद हुए. टीम ने जब इनकी जांच पड़ताल की गई तो ये सभी सामान केएन काटजू थाना क्षेत्र से चोरी की हुई पाई गई. इस मामले में चोरी के सामान की 100 फीसद बरामदगी के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बहरहाल पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के बाद चोरी का सामान जब्त कर लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और यह पता करने में जुटी है कि इसके साथ और कितने लोग इस चोरी की वारदात में शामिल थे ताकि जल्द ही उन्हें सलाखों की पीछे भेजा जा सके.
ये भी पढ़ें :-बिहार में स्वर्ण व्यवसायी का अपहरण, 36 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग