नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की टीम ने ऑपरेशन पराक्रम के तहत शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. आरोपी की पहचान मंगोलपुरी निवासी बादल उर्फ पुंजा के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की दो सोने की चेन व दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.
रोहिणी के एडिशनल डीसीपी पंकज कुमार ने बताया कि रोहिणी में स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के मकसद से ऑपरेशन पराक्रम के तहत ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. इसी के मद्देनजर रोहिणी जिला पुलिस कि स्पेशल स्टाफ की टीम विशेष रूप से काम कर रही है. इसी कड़ी में बीते 10 जून को शाम करीब 4 बजे स्पेशल स्टाफ की टीम को विजय विहार इलाके में एक शातिर झपटमार के आने की एक गुप्त सूचना मिली. सूचना के आधार पर स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर राम किशोर के नेतृत्व में एसआई जगदीश सिंह, हेड कॉन्स्टेबल पवन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कॉन्स्टेबल राजेश और कॉन्स्टेबल प्रभात की एक विशेष टीम गठित की गई.
टीम ने सूचना के आधार पर जाल बिछाकर आरोपी को दबोचने के लिए घेराबंदी की. इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया जब वह किसी से मिलने आया था. उसकी तलाशी लेने पर दो सोने की चेन बरामद हुई. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ ही पुलिस ने चोरी और झपटमारी 4 मामलों को सुलझाने का दावा किया है. एडिशनल डीसीपी ने बताया कि आरोपी पहले भी 10 आपराधिक मामलों में संलिप्त पाया है. इसके अलावा आरोपी मंगोलपुरी थाने का घोषित बैड कैरेक्टर भी है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.