दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरी सी ब्लॉक से शातिर लुटेरा गिरफ्तार - ऑपरेशन क्लीन स्वीप

राज पार्क थाना पुलिस ने मंगोलपुरी सी ब्लॉक के राम लाल अखाड़ा के पास से लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
शातिर लुटेरे को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Sep 18, 2022, 10:44 PM IST

नई दिल्ली: धारदार हथियार के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर लुटेरे को बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी विकास उर्फ पिंकू के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच जारी है.

ये भी देखें : दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट, स्नैचिंग और तस्करी के मामले में बदमाश गिरफ्तार

बाहरी जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने हर थाने को अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया है. इसी कड़ी में राज पार्क थाना पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान मंगोलपुरी सी ब्लॉक के राम लाल अखाड़ा के पास टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा.

पुलिस को देखकर वह भागने लगा. टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया. टीम द्वारा उससे भागे जाने के बारे में सवाल पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास एक बटनदार चाकू बरामद किया गया. जिसे जब्त कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह नशे का आदि है. अपनी नशे की जरूरतों को पूरा करने के लिए लूट की वारदात को अंजाम देना चाहता था. आरोपी आगे खुलासा किया कि उसने यह चाकू एक शाहरुख नाम के व्यक्ति से खरीदा था जो उससे बुद्ध विहार वाइन शॉप में मिला था. राज पार्क थाना पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू जब्त कर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. शाहरुख की गिरफ्तारी के लिए अलग अलग इलाकों को छापेमारी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details