नई दिल्ली: धारदार हथियार के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे एक शातिर लुटेरे को बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके कब्जे से एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है. पकड़े गए आरोपी की पहचान दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी विकास उर्फ पिंकू के रूप में हुई है. मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी देखें : दिल्ली में बदमाशों के हौसले बुलंद, लूट, स्नैचिंग और तस्करी के मामले में बदमाश गिरफ्तार
बाहरी जिले में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिले के डीसीपी समीर शर्मा ने हर थाने को अपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने का सख्त निर्देश दिया है. इसी कड़ी में राज पार्क थाना पुलिस की टीम इलाके में गश्त कर रही थी. गश्त के दौरान मंगोलपुरी सी ब्लॉक के राम लाल अखाड़ा के पास टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखा.