दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को किया बर्बाद, सरकार से कर रहे मुआवजे की मांग - Demanding compensation from the government

बुराड़ी इलाके में बड़े स्तर पर यमुना किनारे पुस्ते के दोनों ओर किसान खेती करते हैं. शनिवार को हुई बारिश ओर ओलावृष्टि की वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान किसानों को होने की संभावना है. किसानों का कहना है कि नदियों के किनारे खेती करने वाले किसानों को हर बार कुदरत का सामना करना पड़ता है. बेमौसम बारिश की मार से बुराड़ी के किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को किया बर्बाद
दिल्ली में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को किया बर्बाद

By

Published : Mar 19, 2023, 3:56 PM IST

दिल्ली में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसल को किया बर्बाद

नई दिल्ली: दिल्ली में शनिवार को हुई बेमौसम बारिश के बाद खेत में किसानों की लहलहाती फसल पूरी तरह से बर्बाद होने की कगार पर है. किसानों का कहना है कि तेज हवा के साथ हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है. बुराड़ी इलाके के किसानों को करोड़ो रुपये का नुकसान हुआ है. किसान बारिश और ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बुराड़ी इलाके में यमुना किनारे खेती कर रहे किसानों ने बताया कि उन्होंने अपने खेतों में गेहूं, जौ, पशुओं के लिए चारा और सब्जियां उगाई हुई थीं. मार्च महीने में बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी. लेकिन शनिवार को तेज हवाओं के साथ हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों को परेशानी में डाल दिया. खेत में लहलहाती गेहूं व अन्य फसलें खराब हो गईं. गेहूं की फसल पूरी तरह से जमीन पर लेटी हुई है.

बुराड़ी इलाके में बड़े स्तर पर यमुना किनारे पुस्ते के दोनों ओर किसान खेती करते हैं. शनिवार को हुई बारिश ओर ओलावृष्टि की वजह से करोड़ो रुपये का नुकसान किसानों को होने की संभावना है. किसानों का कहना है कि नदियों के किनारे खेती करने वाले किसानों को हर बार कुदरत का सामना करना पड़ता है. बेमौसम बारिश की मार से बुराड़ी के किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और सरकार से मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Bihar Crime: दामाद ने दुष्कर्म के बाद 6 साल की बच्ची को मार डाला, खेत से बरामद हुआ शव

किसानों ने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया कि दिल्ली सरकार बाहरी दिल्ली के इलाकों में खेती करने वाले किसानों के लिए मुआवजे का ऐलान करती है और मुआवजा भी देती है. बुराड़ी इलाके के किसानों को सरकार किसान ही नहीं मानती, क्योंकि बुराड़ी इलाका राजस्व के अनुसार सेंट्रल जोन में आता है. यदि सरकार को अपनी किसी योजना का क्रियान्वयन करना होता है तो बुराड़ी इलाके से करती है. बुराड़ी इलाके में कई किसान ऐसे हैं जो जमींदारों से जमीन किराए पर लेकर खेती करते हैं. उन्हें अपना भी भरण-पोषण करना होता है और खेत मालिक को भी जमीन की उगाही देनी होती है. जनवरी-फरवरी में किसानों को बारिश को उम्मीद थी, लेकिन बारिश नहीं हुई.

मार्च में हुई बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है. इस बार फसल अच्छी हुई थी किसानों को मुनाफे की उम्मीद थी, लेकिन बारिश ने उम्मीदों पर विराम लगा दिया है. सब्जी की खेती करने वाले किसानों का कहना है कि तरबूज, खरबूजा, कद्दू, ककड़ी, खीरा ओर टमाटर जैसी सब्जियों की खेती करने वाले किसान भी बारिश की वजह से सदमे में हैं. खेतों में पानी भर गया है फसल खराब हो गई है. अब उन्हें बाजार में उचित दाम नहीं मिलेगा और भारी नुकसान उठाना पड़ेगा.

बुराड़ी इलाके के किसान सरकार से मांग कर रहे हैं कि दिल्ली सरकार बुराड़ी इलाके में अपने अधिकारियों को भेजे और सर्वे कराए ताकि सरकार के पास सही आंकड़े पहुंच सके कि कितने किसानों को बारिश की वजह से फसल खराब होने का नुकसान उठाना पड़ा है. किसानों को उचित मुआवजा भी दिया जाए, किसान दिल्ली सरकार से इसकी उम्मीद लगाए बैठे हैं. देखना है कि दिल्ली सरकार किसानों के लिए मदद के तौर पर क्या कदम उठाएगी और क्या उन्हें मुआवजा मिलेगा.

यह भी पढ़ें-नोएडा: अपने वाहनों के लिए भारत सीरीज का नंबर लेने में लोग दिखा रहे दिलचस्पी

ABOUT THE AUTHOR

...view details