दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: शाहबाद डेयरी इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या - Delhi Crime

दिल्ली के शाहबाद डेरी थाना इलाके में 30 से 35 साल के युवक की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मंगलवार को इलाके की सुनसान जगह पर एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव बरामद किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 18, 2023, 3:17 PM IST

शाहबाद डेयरी इलाके में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के शाहबाद डेयरी थाना इलाके में मंगलवार को एक व्यक्ति का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. जानकारी के मुताबिक मृतक की उम्र 30-35 साल के आस-पास है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची शाहबाद डेरी पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस वारदात की वजह और आरोपियों का पता करने में जुटी है. जानकारी के मुताबिक मृतक पर आठ से 10 जगहों पर चाकू से हमला किया गया है.

ये भी पढ़ें: Man Stabbed for Illicit Affair: पत्नी से अवैध संबंध के शक में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

इस वारदात की वजह और आरोपियों के बारे में अभी तक कोई सूचना नहीं मिल सकी है. सूचना पाकर शाहबाद डेरी थाने की पुलिस और जिले के डीसीपी मौके पर पहुंचे और लोगों से बातचीत की. जानकारी के मुताबिक मृत व्यक्ति इलाके का ही रहने वाला था और उसको लोगों ने कई बार इलाके के एक मंदिर में आते-जाते देखा था. मंगलवार सुबह इलाके से गुजर रहे लोगों ने सुनसान जगह पर खून से लथपथ शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.

आपको याद दिला दें शाहबाद डेरी थाना इलाके में ही साक्षी हत्याकांड को भी अंजाम दिया गया था. अभी लोग उस वारदात को भूल भी नहीं पाए थे कि एक और आपराधिक मामला सामने आया. इस इलाके में आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें: DU Student Murder Case: डीयू के छात्र की चाकू से गोदकर हत्या के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details