नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बेखौफ लुटेरों ने एक बार फिर लूट की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, मगर इस बार बदमाश अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए. हालांकि बदमाशों ने लूटपाट की वारदात के दौरान एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.
घटना रोहिणी जिले के अमन विहार की है. सोमवार 21 अगस्त की शाम उस वक्त सनसनी फौल गई जब लूटपाट के इरादे से हथियारबंद अज्ञात बदमाशों ने अमन विहार के सुनसान इलाके में घेर लिया. इस पर जब राहुल ने बदमाशों का विरोध किया तो बदमाशों ने राहुल पर गोली चला दी. गोली राहुल के दाहिने कंधे के नीचे लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को तुरंत नजदीक के श्री अग्रसेन इंटरनेशनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है.