नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली के वज़ीराबाद थाना इलाके के यमुना क्षेत्र में बुराड़ी पुश्ते के किनारे बोरे में बंद शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव पुश्ते से नीचे गंदे पानी में पड़ा हुआ था, जिस पर बार-बार पक्षी आकर बैठ रहे थे. किसी राहगीर ने पुलिस को इलाके में शव पड़े होने की सूचना दी. इलाके में शव पड़े होने की सूचना पाकर वजीराबाद थाना पुलिस टीम और उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे. लोगों की मदद से पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला. मृतक की उम्र करीब 30 से 35 साल है. हालांकि अभी तक इसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी भिजवा दिया है.
वहीं लोग शव को यहां लाकर फेंकने की आशंका जताई है. लाश बुरी तरह से गलने के चलते पहचानने में मुश्किल हो रही है. बता दें कि इससे पहले भी इस इलाके में कई अज्ञात शव मिल चुके हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह एक सुनसान इलाका है. यहां रात के अंधेरे का फायदा उठाकर हत्या कर शव को फेंक देते हैं. उनकी मांग है कि पुलिस प्रशासन द्वारा यहां पर पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए जिससे आपराधिक वारदातों पर लगाम लगाई जा सके.