दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नरेला इलाके में मिला अज्ञात शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा - narela news

दिल्ली के नरेला में एक अज्ञात युवक के शव को देख लोगों में हड़कंप सा मच गया हैं. पुलिस को लोगों ने सूचना दी. मौके पर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

unidentified dead body found at narela in delhi
नरेला इलाके में मिला अज्ञात शव

By

Published : Mar 4, 2020, 11:09 PM IST

नई दिल्ली: नरेला इलाके में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.

नरेला इलाके में मिला अज्ञात शव

नरेला के राजा हरिश्चन्द हॉस्पिटल के पास राजीव रतन आवास योजना में सालों से निर्मित आवास फ्लैट बने हुए हैं, लेकिन इसमें बहुत कम लोग रहते हैं. सुनसान फ्लैट्स होने की वजह से ये अपराधियों और बदमाशों का अड्डा बन चुका हैं. मंगलवार को इन्हीं फ्लैट्स में बने बिजली घर में एक युवक का शव मिला उसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि शव सड़ी गली हालात में है. युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी है. अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है की इस वारदात को किसने और क्यो अंजाम दिया.

लोगों का कहना है कि यहां पर अक्सर इस तरह की वारदातें होती रहती हैं अपराधिक घटनाएं होती रहती हैं. यहां हमेशा असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है इधर आने से लोग कतराते हैं .

अब लोगों की मांग है कि सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए और साथ ही क्षेत्र में पुलिस की भी सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए. जिससे इन खाली फ्लैट्स में होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोका जा सके .

ABOUT THE AUTHOR

...view details