नई दिल्ली: नरेला इलाके में अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक की अब तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
नरेला के राजा हरिश्चन्द हॉस्पिटल के पास राजीव रतन आवास योजना में सालों से निर्मित आवास फ्लैट बने हुए हैं, लेकिन इसमें बहुत कम लोग रहते हैं. सुनसान फ्लैट्स होने की वजह से ये अपराधियों और बदमाशों का अड्डा बन चुका हैं. मंगलवार को इन्हीं फ्लैट्स में बने बिजली घर में एक युवक का शव मिला उसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो देखा कि शव सड़ी गली हालात में है. युवक की मौत कई दिन पहले हो चुकी है. अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है की इस वारदात को किसने और क्यो अंजाम दिया.