दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाकू मारने की वारदात, दो युवकों की मौत, एक की हालत गंभीर - अलग-अलग इलाकों में चाकू मारने की घटनाएं

राजधानी दिल्ली में चाकू मारने की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई हैं. इनमें दो युवकों की मौत हुई, वहीं एक युवक गंभीर हालत में संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाकू मारने की वारदात
दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाकू मारने की वारदात

By

Published : Aug 5, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Aug 17, 2021, 9:00 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को चाकू मारने की खबर सामने आई है. इनमें दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर बनी हुई है.

पहली घटना रोहिणी जिले के प्रेम नगर थाना इलाके की है, जहां जन्मदिन पार्टी में झगड़े के दौरान दो युवकों पर चाकू से जानलेवा हमला किया गया, जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है. वहीं दूसरी घटना मंगोलपुरी इलाके की है जहां प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या की गई.

दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चाकू मारने की वारदात

ये भी पढ़ें-अंबेडकर नगर में लॉ स्टूडेंट को मारी गोली, ट्रामा सेंटर में भर्ती

रोहिणी के प्रेम नगर में कुछ युवक बर्थडे का केक कटवाने के लिए प्रेम नगर नाग मंदिर में अपने दोस्त के यहां गए हुए थे. यहां केक कटवाने को लेकर आपस में कुछ कहासुनी हुई. झगड़ा इतना बढ़ गया कि वहां मौजूद युवकों ने दो युवकों पर जानलेवा हमला किया, जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. दूसरा युवक संजय गांधी अस्पताल में भर्ती है. मृतक युवक के भाई का कहना है कि उसके भाई को तीन बार चाकू से मारा गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-नोएडा : हत्या के मामले में 3 साल से फरार बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार


दूसरी घटना दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके की है, जहां सैफ नाम के युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक, पड़ोसी युवती के साथ युवक का प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवक की हत्या के मामले में दो लोग शामिल बताए जा रहे हैं. जो अभी भी फरार हैं. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details