नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान जहां एक ओर दिल्ली पुलिस जरूरतमंद लोगों तक हर संभव मदद पहुंचा रही है तो वहीं दूसरी ओर अपराधियों की धरपकड़ के लिए भी मुस्तैद है. इसी फेहरिस्त में बाहरी दिल्ली की राज पार्क थाना पुलिस ने एंटी स्नैचर ड्राइव के तहत दो युवक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है.
साथ ही इनके पास से पुलिस ने 2 चाकू, 4 मोबाइल फोन और 1 चोरी की बाइक बरामद की है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान गुरदीप और कपिल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें: सागर हत्याकांड: सुशील कुमार ने दायर की अग्रिम जमानत याचिका, रोहिणी कोर्ट में सुनवाई आज
जानकारी के अनुसार बाहरी जिला के राज पार्क थाने में तैनात कांस्टेबल जगदीश और कांस्टेबल सुरेंद्र मंगोलपुरी औद्योगिक क्षेत्र फेस 1 से नावरिया पार्क की तरफ जाने वाले रोड पर गश्त कर रहे थे. अचानक एक बाइक पर दो युवक आते दिखे. पुलिस को देखते ही दोनों शख्स यू टर्न ले कर भागने लगे. बस फिर क्या था शक के आधार पर दिल्ली पुलिस के दोनों जवानों ने आरोपियों को पकड़ने के लिए तेजी दिखाई. भागते समय दोनों आरोपी अचानक बाइक फिसलने से सड़क पर गिर गए और समय रहते पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.