नई दिल्ली:नॉर्थ दिल्ली के तिमारपुर इलाके में सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना में नहाने के लिए गए दो युवक डूबे. एक का नाम धीरज (21) ओर दूसरे का नाम अजय है. दोनों बुराड़ी इलाके के रहने वाले थे. नहाते समय दो लोगों के डूबने की सूचना पुलिस विभाग को दी गई.
सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना में डूबे दो युवक सूचना मिलने के बाद तिमारपुर थाना पुलिस स्टाफ, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची. काफी देर तक दोनों शवों की तलाशी करते हुए धीरज के शव को निकाल लिया गया, जबकि अजय का शव नहीं मिला. जिसकी पुलिस टीम और गोताखोरों ने घंटो तक तलाशी की.
नहाने के दौरान हुई घटना
गर्मियों में अक्सर लोग यमुना नदी में नहाने के लिए जाते हैं, लेकिन कई बार नहाने के दौरान हादसे भी होते हैं. बारिश के दिनों में आमतौर पर यमुना का जलस्तर बढ़ा हुआ होता है. शाम के समय लोग नशा करने के बाद भी नहाने के लिए यमुना में आते हैं, जिसके बाद संतुलन खोने से भी डूबने की घटनाएं होती हैं.
माना ये जा रहा है कि दोनों शाम के समय नहाने के लिए यमुना में आए थे, हो सकता है कि इन्होंने भी नहाने से पहले नशे का सेवन किया हो और गहराई में जाने की वजह से दोनों डूब गए. तिमारपुर थाना पुलिस ने धीरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सब्जी मंडी मोर्चरी में भिजवा दिया है और दूसरे साथी अजय के शव की तलाश कर रही है.