दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महिला को मारी थी गोली, रनहोला पुलिस ने दो को दबोचा

रनहोला थाने की पुलिस ने एक महिला को गोली मारने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. आरोपियों ने महिला के पति को नौकरी लगवाने के लिए पैसे दिए थे, जो वह वापस नहीं दे रहा था.

two young man arrested for shooting woman by ranhola police
महिला को मारी गोली

By

Published : Jul 16, 2020, 5:13 PM IST

नई दिल्लीः रनहोला थाने की पुलिस टीम ने एक महिला को उसके घर पर गोली मारने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की पहचान संजय और अजीत के रूप में की गई है, जो हरियाणा के रहने वाले हैं.

महिला को गोली मारने के आरोप में दो गिरफ्तार

पूछताछ में दोनों ने बताया कि जगबीर को उन्होंने नौकरी लगवाने के लिए पैसे दिए थे, जो वह वापस नहीं कर रहा था. इसलिए वह जगबीर के घर पहुंचे थे और जब उन्हें जगबीर नहीं मिला तो उन्होंने गोली चला दी. फिलहाल पुलिस इनके बाकी दो साथियों की तलाश में जुटी हुई है.

डीसीपी डॉ. एकोन के अनुसार 12 जुलाई की रात को चार व्यक्ति रनहोला के विकास नगर में रहने वाले जगबीर के घर पहुंचे और उसे बाहर आने के लिए आवाज देने लगे. इस पर जगबीर की पत्नी गेट पर आकर बोली जगबीर सो रहे हैं. जिसके बाद उनमें से एक युवक ने गोली चला दी, जो महिला को लगी और इसके बाद वे मौके से फरार हो गए.

CCTV फुटेज की मदद से बदमाशों तक पहुंची पुलिस

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम जगबीर के घर पहुंची. सीसीटीवी फुटेज देखने पर पुलिस ने उस गाड़ी का नंबर पता लगा लिया, जिसमें चारों बैठकर फरार हुए थे. इसके बाद रनहोला थाने में मामला दर्ज कर लिया गया.

एसीपी नागलोई आनंद सागर की देख-रेख में एसएचओ मनमोहन सिंह, सब इंस्पेक्टर मदन मोहन, हेड कॉन्स्टेबल ओमवीर, सुनील कॉन्स्टेबल राजेश और रोहित की टीम ने दो बदमाशों को धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details