दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

किराड़ी: चोरों ने बनाया 2 दुकानों को निशाना, पुलिस के हाथ सुराग नहीं - किराड़ी दुकान में चोरी

दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला मुबारकपुर रोड का है. जहां पर चोरों ने दो दुकानों को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर लिया. ये वारदात 27 जुलाई को हुई लेकिन पुलिस अभी भी चोरों को पकड़ने में नाकाम है.

two shops robbed at mubarakpur road in kirari on 27 july
किराड़ी में दो दुकानों से लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर

By

Published : Jul 31, 2020, 9:22 AM IST

नई दिल्ली:किराड़ी विधानसभा के मुबारकपुर रोड से चोरी की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां पर श्याम बाबा साड़ी सदन और नवीन वॉच कंपनी में चोरों ने लाखों के सामान पर हाथ साफ किया.

किराड़ी में दो दुकानों से लाखों का सामान उड़ा ले गए चोर

ये चोरी की वारदात 27 जुलाई रात 3 बजे हुई. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने नहीं आ पाई क्योंकि दुकान के आसपास कोई कैमरा नहीं लगा हुआ था. पुलिस अभी तक चोरों तक पहुंच नहीं पाई है.

छत तोड़कर चोर घुसा अंदर

चोर दुकान की छत को तोड़कर दुकान के अंदर दाखिल हुए और जो भी महंगा सामान था, उसको उड़ा ले गए. श्याम बाबा साड़ी सदन के मालिक संजय का कहना है कि उनकी दुकान से ढाई लाख रुपये का सामान चोरी हुआ.

वही नवीन वॉच कंपनी दुकान के मालिक राजेश ने बताया कि उनका डेढ़ लाख रुपये का सामान चोरी हुआ. मुबारकपुर रोड पर पहले भी कई दुकानों में चोरी का वारदातों को बदमाश अंजाम दे चुके है पर अभी तक चोरों पर लगाम नहीं लग पा रही है. आए दिन किराड़ी विधानसभा में चोरी की वारदातें सामने आ रही है. इसके बावजूद भी पुलिस प्रशासन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है.

दुकानदार संजय ने कहा कि इस दुकान के आसपास कोई कैमरा नहीं है. वहीं उनकी दुकान का कैमरा 6 दिन पहले खराब गो गया था. उन्होने बताया कि चोरों ने सभी महंगे सामान पर हाथ साफ कर लिया. वहीं वॉच की दुकान के मालिक राजेश बताते है कि उनकी दुकान में भी जो महंगा आइटम था, वो सारा चोर उड़ा ले गए.

पुलिस से कार्रवाई की अपील

राजेश ने बताया कि चोरों ने शटर का ताला नहीं तोड़ा. वह छत तोड़कर दुकान में घुसा और संजय के ढाई लाख रुपये का सामान ले गया. साथ ही मेरी दुकान से महंगी घड़ियां और महंगे सामान ले गया, जिसकी कीमत डेढ़ लाख रुपये थी.

राजेश ने कहा कि पहले ही लॉकडाउन के कारण दुकानदारों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है. ऐसे में ये चोरी की वारदातें दोहरी मार बन रही है. उन्होने दिल्ली पुलिस से अपील करते हुए कहा कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़कर उनके खिलाफ उचित कार्रवाई करें ताकि हम जैसे दुकानदारों का नुकसान ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details