नई दिल्ली: दिल्ली की राजपार्क थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार दो हथियारबंद बदमाशों को धर दबोचा है और इनके कब्जे से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक चाकू समेत चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पकड़े गए बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. और राहगीरों को अपना निशाना बनाते हैं.
नशे की लत पूरा करने के देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार राजपार्क थाने में तैनात कॉन्स्टेबल कृष्ण और कपिल दोनों ही इलाके में बाइक पर पेट्रोलिंग कर रहे थे कि इसी दौरान मंगोलपुरी TPDDL ऑफिस के पास पुलिसकर्मियों को एक काले रंग की बाइक पर तेजी से आते हुए दो युवक दिखाई दिए. जिन पर शक होने पर जब पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वो रुकने की बजाय CRPF कैंप माजरा गांव की तरफ तेजी से बाइक दौड़ाने लगे. जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों ने भी बाइक से उनका पीछा किया और थोड़ी दूर पर ही दोनों युवक बाइक छोड़कर पैदल भागने लगे. पुलिसकर्मियों ने पीछा करते हुए दोनों बदमाशों को पकड़ लिया.
देसी कट्टा, कारतूस और चाकू बरामद