नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के रोहणी इलाके में दो दोस्तों फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या की वजह लेनदेन को माना जा रहा है.
डबल मर्डर से सहमी रोहिणी, दो दोस्तों की पैसों के लेनदेन को लेकर हत्या
दिल्ली में डबल मर्डर केस में फाइनेंसर अमित हुड्डा और उसके सहयोगी निखिल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस हत्या की वजह को लेनदेन माना जा रहा है.
क्या था मामला
दरअसल 14 अक्टूबर को दोनो दोस्त गायब हो गए थे. जिसके बाद 15 अक्टूबर को शाहबाद डेरी थाने में अमित हुड्डा के परिजनों की शिकायत पर किडनेपिंग का मामला दर्ज कर लिया था. रोहिणी जिले की मुनक नहर से 17 अक्टूबर को दोनो की डेडबॉडी रोहिणी पुलिस को मिली. जिसके बाद पुलिस ने दोनो शवों को रोहिणी के अम्बेडकर मोर्चरी में लावारिस रखवा दिए थे. जबकि शाहबाद डेरी थाने में किडनेपिंग का मामला दर्ज हुआ था.
अमित का पोस्टमार्टम हो चुका है, जबकि निखिल का आज पोस्टमार्टम होगा. हत्या के शक में पुलिस ने नवीन और उसके सहयोगियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. सूत्रों के अनुसार पुलिस 1 युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.