नई दिल्ली:उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम (special staff team) ने ड्रग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह (interstate gang) का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने दोनों लोगों के पास से 32.5 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 32.5 लाख रुपये है. यह गिरोह विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से गांजा (Hemp) खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था. ये लोग ट्रेन से आंध्र प्रदेश से दिल्ली आते थे.
विशाखापट्टनम से लाकर सप्लाई करते थे गांजा
उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के दो ड्रग पेडलर (drug peddler) कादिर अंसारी (27 साल) और मोहम्मद आरिफ (37 साल) को उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और यूपी में गांजा विशाखापट्टनम से लाकर सप्लाई करते थे. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुलाबी बाग थाने में इनके खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें-60 लाख की हेरोइन के साथ दंपती गिरफ्तार, पैरोल पर थी पत्नी
उत्तरी जिले के स्पेशल इन स्टाफ के इंस्पेक्टर राजकुमार मलिक, SI विनीत कुमार, SI यसपाल, हेड कांस्टेबल जगओम, प्रवीण सैनी, कांस्टेबल रविंद्र व विनीत कुमार की टीम का गठन एसीपी जयपाल सिंह की देखरेख में किया गया. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि यह ड्रग पेडलर गांजे के साथ दिल्ली आने वाले हैं. पुलिस टीम ने सूचना पर काम करते हुए जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.