दिल्ली

delhi

विशाखापटनम से लाते थे गांजा, दिल्ली में करते थे Smuggling

By

Published : Jun 8, 2021, 7:17 PM IST

दिल्ली में अंतरराज्यीय गिरोह के दो ड्रग पेडलर (drug peddler) को उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने गिरफ्तार किया है. टीम ने इनके पास से 32.5 किलो गांजा (Hemp) बरामद किया है. ये ट्रेन के जरिए आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम से गांजा दिल्ली लाते थे.

Two drug peddlers of interstate gang arrested in Delhi
गांजा तस्कर

नई दिल्ली:उत्तरी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम (special staff team) ने ड्रग तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह (interstate gang) का भंडाफोड़ किया है, जिसमें पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने दोनों लोगों के पास से 32.5 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 32.5 लाख रुपये है. यह गिरोह विशाखापट्टनम आंध्र प्रदेश से गांजा (Hemp) खरीदकर दिल्ली में सप्लाई करता था. ये लोग ट्रेन से आंध्र प्रदेश से दिल्ली आते थे.


विशाखापट्टनम से लाकर सप्लाई करते थे गांजा

उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि अंतरराज्यीय गिरोह के दो ड्रग पेडलर (drug peddler) कादिर अंसारी (27 साल) और मोहम्मद आरिफ (37 साल) को उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली और यूपी में गांजा विशाखापट्टनम से लाकर सप्लाई करते थे. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर गुलाबी बाग थाने में इनके खिलाफ NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है.

ये भी पढ़ें-60 लाख की हेरोइन के साथ दंपती गिरफ्तार, पैरोल पर थी पत्नी

उत्तरी जिले के स्पेशल इन स्टाफ के इंस्पेक्टर राजकुमार मलिक, SI विनीत कुमार, SI यसपाल, हेड कांस्टेबल जगओम, प्रवीण सैनी, कांस्टेबल रविंद्र व विनीत कुमार की टीम का गठन एसीपी जयपाल सिंह की देखरेख में किया गया. टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि यह ड्रग पेडलर गांजे के साथ दिल्ली आने वाले हैं. पुलिस टीम ने सूचना पर काम करते हुए जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

ट्रेन के जरिए आंध्र प्रदेश से दिल्ली लाते थे गांजा

पूछताछ में पता चला कि दोनों ही आरोपी उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के रहने वाले हैं. यह दोनों लोग आंध्र प्रदेश से दिल्ली गांजा लाने का काम रेल के द्वारा करते थे और किशनगंज इलाके रेल से गांजा उतार कर दिल्ली के लोग लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को सप्लाई करते थे. पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार किए गए आरोपी कादिर ने और भी 2 लोगों का नाम बताया है, जिनका नाम शेखर और रंजीत है, जो विशाखापट्टनम से दिल्ली गांजा भेजने का काम करते है. कादिर ओर आरिफ दोनों लोग इन्हीं से गांजा खरीदते हैं.

ये भी पढ़ें-सैलून चलाने वाला नाइजीरियन ड्रग तस्करी में गिरफ्तार, 129 ग्राम हेरोइन बरामद

दोनों आरोपियों ने बताया कि दोनों ड्रग्स पेडलिंग (Pedaling Drugs) का काम पिछले 2 साल से कर रहे हैं. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर 32.5 लाख रुपये का गांजा बरामद कर आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. फिलहाल पुलिस टीम ड्रग्स तस्करी के मामले में शामिल और भी लोगों की पड़ताल कर रही है.

ये भी पढ़ें-नारकोटिक्स टीम ने 15 किलो गांजे के साथ दो आरोपी को पकड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details