दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोहरे के कारण दिल्ली में शांतिवन के पास दो कारों की टक्कर, एक शख्स की मौत, चार घायल - एक शख्स की मौत

Two cars collide: दिल्ली के शांतिवन के पास मंगलवार तड़के दो कारों की आपस में आमने-सामने से टक्कर हो गई. इस सड़क हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई. जबकि 4 घायल हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है .

शांतिवन के पास दो कारों की टक्कर
शांतिवन के पास दो कारों की टक्कर

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:58 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 12:12 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली में एक बार फिर धुंध की वजह से हादसा पेश आया. कोतवाली थाना इलाके के शांतिवन के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां दो कार आपस में एक दूसरे से टकरा गई. दोनों कार की इस टक्कर में एक शख्स मौत हो गई. जबकि 4 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. जिसमें एक की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है.

घटना मंगलवार सुबह करीब तीन और चार बजे की है जब अंधेरे के साथ विजिबिलिटी भी कम थी. सामने आ रही गाड़ियां बमुशकिल दिखाई पड़ रही थी.जिसके चलते ये हादसा पेश आया. पुलिस टीम घटना स्थल पर पहुंची, देखा की दो कार बुरी तरह स्विफ्ट डिजायर और सेलीरियो कार क्षतिग्रस्त है. हादसे में स्विफ्ट डिजायर कार चालक गौरव मल्होत्रा (40) लक्ष्मी नगर निवासी की मौत हो गई.

जबकि अन्य चार लोग घायल हुए है,जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. हादसे के घायल दो लोगों की पहचान सुमित और सौरव के तौर पर हुई है .जबकि अन्य दो अज्ञात है, जिसमे से एक घायल की हालत गंभीर है जिसका इलाज ट्रॉमा सेंटर के चल रहा है. पुलिस पूछताछ में पता चला की सड़क के दूसरी ओर आ रही सेलिरियो कार को तेज रफ्तार आ रही कार स्विफ्ट डिजायर कार ने डिवाइडर तोड़कर टक्कर मारी .अब पुलिस घायलों के बयान और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के आधार पर मामले की पड़ताल में जुटी है .

ये भी पढ़ें :घायल शख्स को भर्ती करने से इन्कार पर सीएम केजरीवाल सख्त, दो डॉक्टर बर्खास्त, दो के सस्पेंशन को दी मंजूरी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना शांतिवन के पास हुई है. सड़क पर उस समय धुंध थी और विजिबिलिटी भी कम थी, लेकिन तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर सड़क के दूसरी ओर जा रही कार से जा टकराई. हादसा कितना भीषण था आसका अंदाजा दोनों कारों की हालत को देखकर लगाया जा सकता है. दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है.

पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी है कि हादसा कोहरे की वजह से हुआ है या हादसे के पीछे कुछ और ही वजह है. पुलिस घटना की इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कार ड्राइवर ने शराब तो नही पी हुई थी, जिस वजह से उसका गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रहा और हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें :ट्रेन को पलटाने के लिए रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर, टकराकर आगे बढ़ गई मूरी एक्सप्रेस

Last Updated : Jan 16, 2024, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details