दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: रोहिणी में सनसनीखेज वारदात, कार में मिले 2 शव - रोहिणी सेक्टर-13 कार 2 शव बरामद

रोहिणी सेक्टर-13 में एक कार में 2 लोगों के शव बरामद हुए. इस मामले में पुलिस को आशंका है कि डॉक्टर ने पहले महिला को गोली मारी है, फिर खुद को गोली मार खुदकुशी की है. पहली नजर में मामला खुदकुशी का नजर आ रहा है.

two bodies found in car rohini, bodies in car rohini
कार में मिले 2 शव

By

Published : Dec 4, 2019, 2:51 PM IST

नई दिल्ली:रोहिणी सेक्टर-13 में एक कार में डॉक्टर ओमप्रकाश कुकरेजा और हॉस्पिटल डायरेक्टर सुदीप्ता मुखर्जी दोनों की डेड बॉडी मिली है. पुलिस को आशंका है कि डॉ. कुकरेजा ने पहले महिला को गोली मारी, फिर खुद को गोली मार कर अपनी जान ले ली.

रोहिणी सेक्टर-13 में कार में मिले 2 शव

कार में मिले शव
65 साल के डॉक्टर ओमप्रकाश कुकरेजा का रोहिणी में अपना अस्पताल है. अस्पताल में ही 55 साल की महिला सुदीप्ता मुखर्जी डायरेक्टर थी. गुरूवार सुबह दोनों रोहिणी सेक्टर-13 में रंग रसायन अपार्टमेंट के नजदीक कार में मृत मिले. दोनों को गोली लगी हुई है.

पुलिस को खुदकुशी की आशंका
शुरुआत में देखने पर पुलिस को भी आशंका है कि डॉक्टर ने पहले महिला को गोली मारी है, फिर खुद को गोली मार खुदकुशी की है. पहली नजर में मामला खुदकुशी का नजर आ रहा है, लेकिन पूरी जानकारी पुलिस की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगी.

मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी
डॉ. ओमप्रकाश कुकरेजा का बेटा देहरादून में रहता है. वो भी डॉक्टर है और वहां उनका एक अस्पताल है. डॉ. कुकरेजा ने खुदकुशी की है या इसे खुदकुशी में तब्दील करने की कोशिश की गई है. ये तो जांच का विषय है.

शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
फिलहाल डॉ. कुकरेजा और मुखर्जी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए रोहिणी के बाबासाहेब अंबेडकर अस्पताल भेज दिया है. दिल्ली पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details