नई दिल्ली:राजधानी के बुध विहार इलाके में बीते दिनों हथियार के बल पर हुई लूट की वारदात की गुत्थी को सुलझाते हुए पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. इस मामले में बुध विहार थाने की पुलिस ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया (two accused arrested in budh vihar robbery case) है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और नकदी भी जब्त किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान गोलू और अजीत सिंह उर्फ सोनू के रूप में हुई है.
दरअसल रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, बीते बुधवार को दिल्ली के बुध विहार थाने में लूट की एक शिकायत दर्ज कराई गई थी. डीसीपी के मुताबिक, पीड़ित ने बताया कि बुधवार को दोपहर करीब 12 बजे वह बेगमपुर से एक पार्टी में शामिल होकर घर वापस आ रहा था. इस दौरान जब वह सेंट फ्रांसिस पब्लिक स्कूल श्याम कॉलोनी के पास पहुंचा, तो वहां तीन बदमाशों ने उसे जबरन पकड़ लिया. पीड़ित के विरोध करने पर बदमाशों ने उसे चाकू मारने की धमकी दी और उसका फोन और नकदी लूटकर फरार हो गए.