दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पीछे से गला दबाकर शख्स को लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, घटना सीसीटीवी में कैद - Two arrested for robbing a man by strangulation

उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि गुलाबी बाग थाना सीसीटीवी में कैद हुई वारदात के आधार पर पुलिस ने 55 साल के शख्स से मोबाइल छीनने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. बुधवार की रात दो आरोपी सड़क पर खड़े एक शख्स का पीछे से गला दबाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे. घटना सड़क किनारे लगी सीसीटीवी में कैद हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 8:24 PM IST

पीछे से गला दबाकर शख्स को लूटने के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली:दिल्ली में लगातार एक के बाद एक चोरी, स्नैचिंग, लूट, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे आपराधिक मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस इन पर लगाम लगाने की लगातार कोशिश कर रही है. इसके बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, आरोपी वारदातों को अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. ताजा मामला गुलाबी बाग थाना इलाके का सामने आया है, जिसमें बुधवार की रात दो आरोपी सड़क पर खड़े एक शख्स का पीछे से गला दबाकर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. घटना सड़क किनारे लगी सीसीटीवी में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सीसीटीवी में दिख रहा है कि एक शख्स सड़क किनारे खड़ा है. अचानक एक शख्स पीछे से आकर उसका गला दबाता और उसको पकड़े रखता है, इसी दौरान उसका एक और साथी आता है. दोनों मिलकर उसको लूट लेते हैं और फरार हो जाते हैं. उत्तरी जिले के डीसीपी ने बताया कि गुलाबी बाग थाना सीसीटीवी में कैद हुई वारदात के आधार पर पुलिस ने 55 साल के शख्स से मोबाइल छीनने के मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढे़ंः 9 Fraudsters Arrested: प्राइवेट एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे ठगी, 9 गिरफ्तार

पीड़ित प्रताप नगर स्टेशन से किशन गंज स्थित अपने घर जा रहे थे तभी पीछे से गला दबाकर आरोपियों ने उनके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. लूट की वीडियो के आधार पर पीड़ित ओर आरोपी दोनों की पहचान हुई. पीड़ित शख्स का नाम राज कुमार (55) है. वारदात में शामिल दूसरे आरोपी पर पहले से दिल्ली के अलग-अलग थानों में 10 से अधिक डकैती और झपटमारी के केस दर्ज हैं. बता दें कि गुलाबी बाग थाना इलाके की जज कॉलोनी में महिला जज और उनके बेटे के साथ भी आरोपियों ने छह मार्च की शाम लूट की घटना को अंजाम दिया था.

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi PC : राहुल बोले, 'अडाणी मुद्दे पर पीएम डरे हुए हैं, मुझे नहीं लगता सदन में मुझे बोलने दिया जाएगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details