नई दिल्लीः साइबर सेल ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोन दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक दर्जन से ज्यादा एटीएम कार्ड, 8 मोबाइल फोन मिले हैं. पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी है.
ठगी के आरोप में दो युवक गिरफ्तार शालीमार बाग की रहने वाली आसमा ने थाने में शिकायत दी थी. पीड़िता ने बताया कि मई माह में उसके मोबाइल पर फोन आया. फोन करने वाले ने लोन की जरूरत के बारे में पूछा. पीड़िता के बताने पर फोन करने वाले ने कहा कि बीमा पॉलिसी पर नौ लाख रुपये का लोन मिल जाएगा. इसके बाद ठगों ने पीड़िता से विभिन्न बैंक खातों में पौने दो लाख रुपये जमा करा लिए.
टेक्निकल सर्विलांसके आधार पर मामले का खुलासा
डीसीपी ने बताया कि साइबर सेल प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में एसआई सीताराम एवं एसआई हिमांशु की टीम गठित की गई. टेक्निकल सर्विलांस के माध्यम से बैंक खाता धारक शुभम कुमार को नोएडा से गिरफ्तार किया. फिर इसकी निशानेदही पर गिरोह के दूसरे सदस्य रोशन कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया.
दोनों आरोपी बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले हैं और दो सालों से ठगी के वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस लगातार आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे कि आरोपी द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा हो सके.