नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर प्रशासन की लापरवाही देखने को मिली है. इसका ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 20 में सामने आया है, जहां करीब एक महीने पहले आए तूफान में एक पेड़ गिर गया था. जिसे अभी तक हटाया नहीं गया है. ऐसे में बीच सड़क पर गिरा ये पेड़ ना सिर्फ किसी बड़े हादसे को दावत दे रहा है, बल्कि प्रशासन की लापरवाही का नजारा भी पेश कर रहा है.
ये सड़क दुर्घटना को है दावत
एक तरफ देशभर में कोरोना वायरस का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है. दूसरी तरफ प्रशासन की लापरवाही से लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. ताजा मामला दिल्ली के रोहिणी सेक्टर-20 इलाके में सामने आया है. जहां करीब एक महीने पहले आए भारी तूफान में रोहिणी सेक्टर-20 स्थित मूनलाईट अपार्टमेंट के पास खड़ा एक बड़ा सा पेड़ बीच सड़क पर गिर गया. लेकिन अभी तक पेड़ सड़क पर ही पड़ा है. उसे हटाया नहीं गया है. जिसके कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी झेलनी पड़ रही है.