नई दिल्ली:कंझावला हिट एंड रन केस (Kanjhawala hit and run case) में बर्बरता पूर्ण हुई मौत के बाद से ही परिजनों में उबाल देखने को मिल रहा है. अंजलि को न्याय दिलाने के मकसद से अब परिजन सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच अंजलि के परिजनों ने सुल्तानपुरी थाने के बाहर अंजलि को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सुल्तानपुरी थाने के बाहर ही अंजलि के परिजनों ने बीच सड़क पर और अंजलि के पोस्टर पर मोमबत्ती जलाकर अंजलि को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया. सड़क पर बैठे सभी लोगों ने नारेबाजी की और न्याय दिलाने की मांग रखी. इस दौरान तमाम प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया कि अंजलि को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर इसी तरह डटे रहेंगे.
फिल्हाल सड़क पर बैठे सभी लोगों के आक्रोश ने यह साफ कर दिया है कि वो अभी सड़क से नहीं हटने वाले हैं. पीड़ित परिजन लगातार इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों की फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अंजलि के परिजनों का यह विरोध कब तक जारी रहेगा.