दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कंझावला केस में सुल्तानपुरी थाने के बाहर कैंडल जलाकर अंजलि को दी गई श्रद्धांजलि

दिल्ली के कंझावला हिट एंड रन केस में परिजनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है. परिजनों ने सुल्तानपुरी थाने के बाहर न्याय की गुहार लगाते हुए कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की. थाने के बाहर बैठे लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अंजलि को न्याय दिलाने की गुहार लगाई. (Tribute paid to Anjali by lighting candles outside Sultanpuri police station)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 9, 2023, 8:54 PM IST

सुल्तानपुरी थाने के बाहर कैंडल जलाकर अंजलि को दी गई श्रद्धांजलि

नई दिल्ली:कंझावला हिट एंड रन केस (Kanjhawala hit and run case) में बर्बरता पूर्ण हुई मौत के बाद से ही परिजनों में उबाल देखने को मिल रहा है. अंजलि को न्याय दिलाने के मकसद से अब परिजन सड़क पर उतर कर अपना आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं. लगातार विरोध प्रदर्शन के बीच अंजलि के परिजनों ने सुल्तानपुरी थाने के बाहर अंजलि को श्रद्धांजलि अर्पित की.

सुल्तानपुरी थाने के बाहर ही अंजलि के परिजनों ने बीच सड़क पर और अंजलि के पोस्टर पर मोमबत्ती जलाकर अंजलि को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकजुट हुए और अपना आक्रोश व्यक्त किया. सड़क पर बैठे सभी लोगों ने नारेबाजी की और न्याय दिलाने की मांग रखी. इस दौरान तमाम प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया कि अंजलि को न्याय दिलाने के लिए सड़क पर इसी तरह डटे रहेंगे.

फिल्हाल सड़क पर बैठे सभी लोगों के आक्रोश ने यह साफ कर दिया है कि वो अभी सड़क से नहीं हटने वाले हैं. पीड़ित परिजन लगातार इस मामले में इंसाफ की मांग करते हुए आरोपियों की फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि अंजलि के परिजनों का यह विरोध कब तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें:दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है

बता दें, कंझावला हिट एंड रन केस के6 मुख्य आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासतमें भेज दिया गया है. इससे पहले कोर्ट ने शुरुआती दौर में 3 दिन की पुलिस कस्टडी और फिर 4 दिन की पुलिस कस्टडी पर आरोपियों को भेजा गया था. पुलिस की पूछताछ अब पूरी हो गई है और आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूला, जिसको देखते हुए आज रोहिणी कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली पुलिस की कार्रवाई से अंजलि की मां नाखुश, लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details