नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जा रहे हैं. ट्रांसपोर्टर की ये हड़ताल 25 नवंबर से शुरू होगी. इसका आवाहन भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया. नए मोटर व्हीकल एक्ट और कुछ दूसरी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हड़ताल पर जा रहे हैं.
ओला-उबर टैक्सी भी हड़ताल पर
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि ट्रक और टेंपो के साथ-साथ ओला और उबर टैक्सी की यूनियन ने भी उनके साथ आएंगी और ट्रांसपोर्ट की सभी यूनियन एकजुट होकर देशव्यापी हड़ताल करेंगी.