दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

25 नवंबर से ट्रांसपोर्टर्स जा सकते हैं हड़ताल पर, आम लोगों पर पड़ेगा असर - ओला-उबर टैक्सी भी हड़ताल पर

दिल्ली में नए मोटर व्हीकल एक्ट और कुछ दूसरी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन 25 नवंबर से हड़ताल पर जा रहे हैं.

25 नवंबर से हो सकती है ट्रांसपोर्ट हड़ताल

By

Published : Nov 12, 2019, 11:24 AM IST

Updated : Nov 12, 2019, 12:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर ट्रांसपोर्टर हड़ताल पर जा रहे हैं. ट्रांसपोर्टर की ये हड़ताल 25 नवंबर से शुरू होगी. इसका आवाहन भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा किया गया. नए मोटर व्हीकल एक्ट और कुछ दूसरी मांगों को लेकर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन हड़ताल पर जा रहे हैं.

25 नवंबर से हो सकती है ट्रांसपोर्ट हड़ताल

ओला-उबर टैक्सी भी हड़ताल पर
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए भाईचारा ऑल इंडिया ट्रक ऑपरेटर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने दावा किया कि ट्रक और टेंपो के साथ-साथ ओला और उबर टैक्सी की यूनियन ने भी उनके साथ आएंगी और ट्रांसपोर्ट की सभी यूनियन एकजुट होकर देशव्यापी हड़ताल करेंगी.

इनका कहना है कि सरकार के लिए ट्रांसपोर्टर से बातचीत करने के लिए विकल्प खुले हैं. सरकार ट्रांसपोर्टर्स के हित में 25 नवंबर से पहले मीटिंग करें तो बेहतर है. वरना मजबूरन इन्हें 25 नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ेगा. ट्रांसपोर्टर हड़ताल के लिए जगह-जगह मीटिंग कर अन्य संस्थाओं से समर्थन मांग रहे हैं.

हड़ताल का असर आम लोगों पर
हड़ताल का असर आम लोगों पर भी पड़ेगा. जिससे समान महंगा हो सकता है. यूनियन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस बार हड़ताल का असर दवाई, दूध और सब्जी पर भी दिखेगा.

Last Updated : Nov 12, 2019, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details