दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने राजधानी की बसों में सफर कर यात्रियों से लिया फीडबैक - दिल्ली की बसें

Transport Minister Kailash Gehlot: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंगलवार को दिल्ली की बसों में सफर किया. इस दौरान उन्होंने यात्रियों से फिडबैक लिया और समस्या के समाधान का आश्वासन दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 17, 2024, 6:28 AM IST

नई दिल्लीः दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और लोगों से फीडबैक लेने के लिए मंगलवार को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिल्ली परिवहन निगम (DTC) की बस में सफर किया. जंतर-मंतर बस स्टॉप से वह बस संख्या 729बी में चढ़ें और पुलिस कॉलोनी, मेहराम नगर तक सफर किए. गहलोत ने इस दौरान यात्रा के लिए वन दिल्ली ऐप का इस्तेमाल कर डिजिटल टिकट खरीदा और यात्रियों से बातचीत कर उन्हें ऐप इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया.

उन्होंने यात्रियों को वन दिल्ली ऐप से डिजिटल टिकट, रीयल-टाइम बस ट्रैकिंग और ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया सहित विभिन्न सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने यात्रियों से कहा कि जल्द दिल्ली की सड़कों पर 500 और इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी. इससे सफर सुगम होगा. बस में यात्रा के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने सभी यात्रियों को ध्यान से सुना.

यात्रियों ने कई बार बसों के लिए लंबा इंतजार करने समेत अन्य शिकायतें की. गहलोत ने शिकायतों के समाधान का आश्वासन दिया. सफर पूरा होने के बाद उन्होंने रूट संख्या 764 पर दूसरी बस में सवार होकर अपनी यात्रा जारी रखी और हनुमान सुंदरकांड पाठ में भाग लेने के लिए नजफगढ़ पहुंचे.

यह भी पढ़ेंः मीनाक्षी लेखी का CM केजरीवाल पर हमला, बोलीं- राम को काल्पनिक बताने वाले कर रहे सुंदरकांड पाठ ढोंग

लोगों से सार्वजनिक वाहन का प्रयोग करने की अपीलः दिल्ली में प्रदूषण एक बड़ी समस्या है. सफर के दौरान परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने वायु प्रदूषण को को कम करने में सार्वजनिक परिवहन की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए दिल्लीवासियों से अपील करते हुए कहा कि मैं दिल्ली के लोगों से सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को प्राथमिकता देने का आग्रह करता हूं. इससे न केवल पैसे की बचत होती है. बल्कि वातावरण को स्वच्छ बनाने में भी मदद मिलती है.

इसी माह आएंगी 500 इलेक्ट्रिक बसेंःदिसंबर 2023 तक दिल्ली सरकार के बेड़े में 7,232 बसें थीं. इनमें से 4,391 बसें डीटीसी द्वारा और दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टी-मोडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) द्वारा संचालित 2,841 बसें चलाई जती हैं. अभी 1300 इलेक्ट्रिक बसें दिल्लीवासियों की सेवा में हैं. इस महीने 500 इलेक्ट्रिक बसें और आएंगी. 2023 में दिल्ली सरकार की बसों में रोजाना 41 लाख लोगों ने यात्रा की. 2023 में 31 दिसंबर तक कुल 147.8 करोड़ पिंक टिकट जारी किए गए. 2023 में प्रतिदिन औसतन 10 लाख महिलाओं ने पिंक टिकट लेकर मुफ्त में यात्रा की.

यह भी पढ़ेंः नोएडा: पैसों के लिए नानी ने मासूम नाती को दो लाख में बेचा, 8 महीने बाद खुली पोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details