नई दिल्ली:राजधानी के सुल्तानपुरी इलाके के सी ब्लॉक में धंसी सड़क में वहां से गुजर रहा ट्रांजिट मिक्सर हादसे का शिकार हो गया. हादसे में ट्रांजिट मिक्सर रोड पर ही खड़ी कारों पर पलट गया, जिससे दो कार क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में ट्रांजिट मिक्सर चालक सहित दो लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी भर्ती कराया गया.
लोगों ने बताया कि ट्रांजिट मिक्सर ओवरलोडेड था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. उन्होंने इस गाड़ी की डिटेल चेक की तो इसका परमिट रद्द पाया गया. दरअसल सुल्तानपुरी के सी ब्लॉक में नालियों के निर्माण का कार्य चल रहा है. बताया जा रहा है कि ये ट्रांजिट मिक्सर उसी के लिए आया था. अगर ट्रांजिट मिक्सर दूसरी तरफ पलटता तो पास के घर की दीवार भी गिर सकती थी, जिससे और बड़ा हादसा हो सकता था.