नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली में 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद अब दिल्ली पुलिस के जवानों को उपद्रवियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में दी जा रही है, ताकि हालात बेकाबू होने पर खुद को सुरक्षित रखते हुए स्थिति को नियंत्रित किया जाए.
सिंघु बॉर्डरः बेकाबू हालात से निपटने के लिए जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग - सिंघु बॉर्डर किसान आंदोलन
दिल्ली पुलिस के जवानों को उपद्रवियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की देखरेख में दी जा रही है, ताकि हालात बेकाबू होने पर खुद को सुरक्षित रखते हुए स्थिति को नियंत्रित किया जाए.
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर आंदोलनकारी किसान पिछले 2 महीने से रुके हुए हैं और 26 जनवरी के दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर ट्रैक्टर परेड निकालकर जमकर उपद्रव किया था. जिसमें 394 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनका अब अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. उसके बावजूद पुलिस की कई टुकड़ियां अभी भी मोर्चे पर डटी हुई है.
हालात बेकाबू होने की स्थिति में निपटने के लिए पुलिसकर्मियों को आपात ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग दिल्ली पुलिस के सिंघु बॉर्डर स्थित कैंप में दी जा रही है, ताकि स्थिति बेकाबू होने पर खुद को सुरक्षित रखते हुए बेकाबू हालात पर काबू पाया जा सके.