नई दिल्ली: पहाड़ों पर हुई बारिश ने 10 रुपए प्रतिकिलो बिकने वाले टमाटर के दाम 200 रुपए प्रतिकिलो तक बढ़ गए हैं, जिससे टमाटर का रंग और भी लालसुर्ख हो गया है. हालांकि अब टमाटर के दाम में थोड़ी कमी आई है. हाल के दिनों में टमाटर 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो बाजार में मिल रहा है. कारोबारियों का कहना है कि अगले महीने से यह और सस्ता होगा, जिससे लोगों को काफी राहत मिलेगी.
आजादपुर मंडी के टमाटर कारोबारियों ने कहा कि मंडी में इस समय हिमाचल और बेंगलुरु से टमाटर आ रहा है. हिमाचल में हुई बारिश की वजह से टमाटर की फसल पूरी तरह खराब हो गई. जबकि बेंगलुरु से आने वाला टमाटर किराए की वजह से काफी महंगा बिक रहा है. बेंगलुरु से आने वाले टमाटर 100 से 120 प्रति किलो और हिमाचल से आने वाला टमाटर 60 से 80 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं अब दिल्ली सरकार द्वारा सस्ते दाम पर टमाटर बेचने की वजह से इस कारोबार पर भी फर्क पड़ा है. जो लोग पहले मंडी में टमाटर खरीदने के लिए आ रहे थे, अब वह खरीदारी के लिए दिल्ली सरकार के सेंटर पर जा रहे हैं.
दूसरे कारोबारी ने बताया कि जो टमाटर सामान्य तौर पर 50 से 100 रुपए प्रति कैरेट बेचते थे, अब उसी टमाटर के लिए 4000 से 4500 रुपए प्रति कैरेट तक कारोबारियों को देने पड़ते हैं. टमाटर के दाम मंहगा होने की वजह से इसके कारोबार पर भी असर पड़ रहा है. जो लोग पहले टमाटर सस्ता होने पर दो से तीन किलो खरीदते थे अब वह नाम मात्र के लिए ही बाजार से टमाटर खरीद रहे हैं. कारोबारियों का यह भी दावा है कि अगस्त माह में महाराष्ट्र से टमाटर आना शुरू हो जाएगा, जिसके बाद इसके दाम और भी कम होंगे.