दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वकील Vs पुलिस: वकीलों का प्रदर्शन जारी, आत्महत्या की कोशिश की

दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद वकीलों ने आज हड़ताल की. इस दौरान कोई 15वीं मंजिल पर चढ़ गया तो किसी ने आत्मदाह की कोशिश की.

रोहिणी कोर्ट में वकील ने की आत्मदाह की कोशिश

By

Published : Nov 6, 2019, 1:04 PM IST

नई दिल्ली:तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प के बाद वकीलों की हड़ताल आज भी जारी है. रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. दूसरे वकीलों ने उस वकील को पेट्रोल छिड़कते देखा तो उसे रोका और उसके शरीर पर के कपड़े उतारे. वहीं दूसरी घटना भी रोहिणी कोर्ट की ही है, जहां एक वकील 15वीं मंजिल पर चढ़कर कूदने की कोशिश कर रहा था. दूसरे वकील उस वकील को पकड़कर नीचे ले आए.

रोहिणी कोर्ट में वकील ने की आत्मदाह की कोशिश

कोई समझौता नहीं कर सकते
जिस वकील ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क रखा था, उसने कहा कि अब ये लड़ाई आत्मसम्मान की हो गई है. हम अपने आत्मसम्मान से कोई समझौता नहीं कर सकते हैं. उधर साकेत कोर्ट में वकीलों ने गेट बंद कर दिया है. वकील पक्षकारों को भी कोर्ट के अंदर प्रवेश नहीं करने दे रहे हैं.

जारी रहेगी हड़ताल
आपको बता दें कि बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) की अपील को दरकिनार करते हुए कोआर्डिनेशन कमेटी ऑफ बार एसोसिएशन ऑफ दिल्ली ने हड़ताल जारी रखने की घोषणा की थी. कमेटी के चेयरमैन महावीर सिंह और सचिव धीर सिंह कसाना ने मांगे पूरी न होने तक हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details