नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव 8 फरवरी को होने हैं. जिसके लिए महज अब कुछ ही दिनों का समय बचा है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी इलाके में घूम-घूम कर अपने काम के दम पर वोट मांग रहे हैं. कुछ पार्टियों के प्रत्याशी पहले से निगम पार्षद हैं और उन्हें विधायक प्रत्याशी का टिकट दिया गया है, वह भी इलाके में अपने काम के दम पर वोट मांग रहे हैं.
तिमारपुर विधानसभा से कांग्रेस ने तिमारपुर वार्ड नम्बर 12 की निगम पार्षद अमर लता सांगवान को अपना विधायक प्रत्याशी बनाया है. अमरलता सांगवान 2017 में निगम चुनाव जीतकर वार्ड नंबर 12 से पार्षद बनी थी. एक बार फिर 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें अपना विधायक प्रत्याशी घोषित किया है. अमर लता सांगवान अब लोगों से इलाके में काम के दम पर वोट मांग रही है.