नई दिल्लीःदिल्ली में आज होने वाले मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के चाक चौबंद इंतजाम (Tight security arrangements for voting in MCD elections) किए गए हैं. अलग-अलग मतदान केंद्रों पर दिल्ली पुलिस के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स को भी तैनात किया गया है. पिछले लंबे समय से राजनीतिक उठापटक के बाद दिल्ली में 250 निगम सीटों पर होने वाले चुनाव का दिन आज आ गया है, जिसका इंतजार हर राजनीतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों को था.
एमसीडी चुनाव को संपन्न कराने के लिए तमाम सिविक एजेंसियां पुरजोर तरीके से जुट गई हैं. दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए कुल 13638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर भी खास इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली के अलग अलग मतदान केंद्रों पर दिल्ली पुलिस के जवानों के अलावा पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात किया गया है, जो मतदान केंद्रों पर आने वाले वोटर्स की सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए हैं.