नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आगामी त्योहारों के मद्देनजर दिल्ली में संदिग्ध गतिविधियों पर लगाम लगाने के मकसद से जगह जगह पुलिस पिकेट लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली के रोहिणी जिला की नॉर्थ रोहिणी थाना पुलिस ने एक शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक चाकू और चार चोरी की तीन मोटर साइकिल और एक स्कूटी भी बरामद किया है.
दरअसल रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के अनुसार विश्राम चौक के पास नॉर्थ रोहिणी थाने में तैनात एएसआई भगवान सहाय, कॉन्स्टेबल विकास और कॉन्स्टेबल यशवंत पुलिस पिकेट पर तैनात थे. इस दौरान स्कूटी सवार एक शख्स जिगजैग तरीके से चलाता हुआ गुजर रहा था, लेकिन पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगा. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पीछा करके स्कूटी सवार को तुरंत पकड़ लिया. आरोपी की पहचान सागर उर्फ गुंजन के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सागर के खिलाफ पहले से करीब 30 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस के अनुसार ये सभी मुकदमे रोहिणी जिले के ही है.
ये भी पढ़ें: दंगा करने के आरोप में हिरासत में 25 लोग
वहीं रोहिणी जिला की प्रशांत विहार थाना पुलिस ने दो शातिर झपटमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस, एक बटनदार चाकू और चार चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किया है. दरअसल रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त प्रणव तायल के अनुसार रोहिणी सेक्टर 10 के जापानी पार्क के गेट नंबर फोर के पास प्रशांत विहार थाने में तैनात एसआई करण सिंह, हेड कॉन्स्टेबल यशवीर व मोहित और कॉन्स्टेबल साकेत पुलिस पिकेट पर तैनात थे. इस दौरान बिना नंबर प्लेट के दो स्कूटी सवार गुजरे, लेकिन पुलिस को देखकर वापस मुड़ने लगे. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों को तुरंत पकड़ लिया. दोनों की पहचान राजेश और धर्मवीर के रूप में हुई है. पुलिस उपायुक्त के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार धर्मवीर के खिलाफ पहले से 30 मुकदमे दर्ज हैं.
फिलहाल दोनों आरोपी दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस अब इनके खिलाफ आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं इन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने रोहिणी जिला के ही 5 मामलों को सुलझाने का दावा किया है.