नई दिल्ली : कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने जहरखुरानी करने वाले गैंग के तीन बदमाशों को गिरफ्तार (gang arrested in Delhi) किया है. तीनों बदमाश ऑटो में सवारी बनकर सफर करते थे और मौका मिलते ही दूसरे यात्रियों को कोल्ड ड्रिंक व अन्य पेय पदार्थों में नशे की चीज मिलाकर पिलाते थे और मौका मिलते ही उनका सामान लेकर रफूचक्कर हो जाते थे. यह गैंग दिल्ली और आसपास के इलाकों में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है, इन्हें पकड़ने के लिए ने पुलिस ने इलाके में लगे 40 सीसीटीवी खंगाले तब जाकर यह गैंग पुलिस की पकड़ में आया.
जहरखुरानी की मिली थी ऑनलाइन शिकायत :उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि यह गिरोह पिछले कई दिनों से दिल्ली और आसपास के इलाकों में सक्रिय होकर लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. 16 नवंबर को हरिद्वार निवासी मोहम्मद अली ने इस मामले में कश्मीरी गेट थाना में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और इलाके में लगे 40 सीसीटीवी खंगाले और लोकल इंटेलिजेंस का सहारा लेते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की.
ये भी पढ़ें :-इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूकंप, 162 लोगों की मौत, अन्य सैकड़ों घायल