नई दिल्ली: दिल्ली में 54 वर्षीय महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 2 जनवरी को गुमशुदा हुई महिला की कुछ लोगों ने हत्या कर दी, जिसका खुलासा अब हुआ है. आरोपियों ने हिंदू महिला की हत्या कर शव को कब्रिस्तान में दफन कर दिया था. इसके एवज में आरोपियों ने कब्रिस्तान के केयर टेकर को पैसे दिए थे. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ कब्रिस्तान के केयर टेकर को हिरासत में लिया है, जिसने रात में दफनाने की अनुमति दी थी और इसके लिए 5,000 रुपये लिए थे. केयरटेकर की पहचान सैय्यद अली के रूप में हुई है. तीनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए उसके शव को नांगलोई के एक कब्रिस्तान में दफना दिया.
बताया जा रहा है कि मृतक महिला का नाम मीना है और वह फाइनेंस कंपनी में काम करती थी. वहीं आरोपियों के बारे में बताया जा रहा है कि वे गैर समुदाय से हैं. आरोपियों के नाम रेहान, मोबिन खान और नवीन है. पुलिस ने बुधवार को महिला की लाश को कब्रिस्तान से निकाला. मीना 2 जनवरी से गुमशुदा थी, जिसकी शिकायत मंगोलपुरी थाने में दर्ज कराई गई थी. पुलिस लगातार मीना की तलाश कर रही थी. महिला के परिवार को मोबिन पर शक था कि मोबिन ने मीना के साथ कुछ गलत किया है. परिवार की निशानदेही पर पुलिस ने मोबिन को हिरासत में लेकर सख्त पूछताछ की, जिसके बाद इस पूरे हत्याकांड का खुलासा हुआ.