दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मंगोलपुरीः लापता हुई तीन नाबालिग लड़कियां, जांच में जुटी पुलिस - मंगोलपुरी गुमशुदगी

मंगोलपुरी विधानसभा के एस ब्लॉक से तीन नाबालिग लड़की घर निकल गई, जिसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दे गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं भागने का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया है.

three minor girls ran away from home in mangolpuri
मंगोलपुरी गुमशुदगी

By

Published : Aug 17, 2020, 7:47 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली केमंगोलपुरी विधानसभा के एस ब्लॉक में तीन नाबालिग लड़की घर निकल गईं. सीसीटीवी फुटेज में तीनों घर से जाते हुए दिखाई दे रही हैं. एक बच्ची की उम्र 13 वर्ष, दूसरे की 14 और तीसरे की उम्र 15 वर्ष है. दो बच्ची स्थानीय निवासी ईश्वरदीन की हैं और एक राज बहादुर की. दोनों परिवार आमने-सामने रहते हैं.

घर से भागी तीन नाबालिग बच्ची

इस बाबत मंगोलपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. गुमशुदा बच्ची के पिता राजबहादुर ने बताया कि वह उस वक्त घर पर नहीं थे. उन्होंने कहा कि मेरी बच्ची 65 हजार रुपये, आधार कार्ड, कपड़े और स्कूल की मार्कशीट लेकर निकली हैं.

वहीं ईश्वरदीन ने बताया कि मेरी दोनों बच्ची पढ़ने में तेज थीं और डांस का शौक था. उन्होंने बताया कि मेरी दोनों बच्ची घर से बैग और 20 हजार रुपये लेकर निकली हैं. पिता ने अंदेशा जताया है कि बच्ची को भगाने में किसी और का भी हाथ हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details