नई दिल्ली:ब्लेड दिखा कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले तीन लुटेरों को रोहिणी जिले के विजय विहार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने लूटा गया एक मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल शेविंग ब्लेड बरामद किया है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें :-पुलिस ने लूट की वारदात का खुलासा करते हुए दो बदमाश को किया गिरफ्तार
जनता के सहयोग से पकड़ा गया था एक लुटेरा :रोहिणी जिले के डीसीपी प्रणव से मिली जानकारी के अनुसार, 11 सितम्बर की देर रात विजय विहार थाने को एक लूट की सूचना मिली. शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि रात करीब 10.30 बजे वह काम करके से अपने घर लौट रहा था तभी विजय विहार कृष्णा वाटिका के पास तीन लड़कों ने ब्लेड दिखा कर उसका मोबाइल फोन लूट लिया. जिसके बाद शिकायतकर्ता ने हिम्मत जुटाई और मदद के लिए चिल्लाया और लुटेरों में से एक को जनता और शिकायतकर्ता ने मौके पर ही पकड़ लिया. लुटेरे की पहचान दिल्ली के विजय विहार निवासी अमन उर्फ बंटी के रूप में हुई.
विजय विहार इलाके से गिरफ्तार हुए अन्य दो लुटेरे : उसके दो साथी मौके से फरार हो गए. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया गया और आरोपी बंटी के अन्य साथियों की तलाश शुरू की गई. टीम ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की और दोनों आरोपियों को विजय विहार इलाके से गिरफ्तार कर लिया. उनकी पहचान आदित्य और अमित के रूप में हुई जो विजय विहार इलाके के ही निवासी हैं.आरोपियों के कब्जे से लूटा हुआ मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल एक ब्लेड भी बरामद हुआ है. इनके खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें :-पुलिस ने पिकेट पर चैकिंग के दौरान तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया