दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कश्मीरी गेट: 30 से ज्यादा वारदातों में शामिल 3 बदमाश गिरफ्तार - police recovered many theft goods in kashmiri gate

कश्मीरी गेट एरिया में पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश 30 से ज्यादा वारदातों में शामिल थे. इन्हें जेल भेज दिया गया है.

three thief arrested
तीन चोर गिरफ्तार

By

Published : Mar 24, 2021, 6:49 PM IST

नई दिल्ली:कश्मीरी गेट थाना पुलिस ने 3 शातिर झपटमारों को गिरफ्तार किया है, जो कश्मीरी गेट थाना इलाके में सड़क से अकेले जा रहे लोगों के साथ स्नैचिंग ओर लूट की वारदात को अंजाम देते थे. जांच में पता चला कि ये तीनों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में ढाई दर्जन से ज्यादा आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पुलिस टीम ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-बिना नाम चलेगी घर-घर राशन पहुंचाने की योजना, दिल्ली कैबिनेट ने दी मंजूरी

30 से ज्यादा वारदातों में थे शामिल

उत्तरी जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स ने बताया कि 22 मार्च को पीड़ित संदीप कुमार साहू ने बताया कि वह उड़ीसा में रहता है. अपने गांव में भी जूते की दुकान चलाता है. जूतों की खरीदारी करने के लिए दिल्ली अपने भाई के साथ आया था. जब दोनों भाई बस पकड़ने के लिए शाम करीब 5:30 बजे कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 3 के पास बस का इंतजार कर रहे थे. उसी दौरान पीछे से तीन अनजान लड़के आए और उसकी पैंट की जेब से मोबाइल फोन निकाल कर भाग गए. दोनों भाइयों ने तीनों लोगों का पीछा भी किया. उसी दौरान कश्मीरी गेट थाने के पुलिसकर्मी कॉन्स्टेबल सचिन और कांस्टेबल राकेश भी पैट्रोलिंग कर रहे थे. उन्होंने तीन लोगों के पीछे भागते हुए देखकर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

ये भी पढ़ें-किराड़ी: खुले नाले में गिरने से शख्स की मौत, नहीं हो सकी है पहचान

स्नैचिंग की वारदात में गिरफ्तारी के बाद खुलासा
आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे यूपी और दिल्ली में रहते हैं. उन पर दिल्ली के अलग-अलग थाना इलाकों में चोरी, डकैती, स्नैचिंग, लूट और आर्म्स एक्ट आदि में 31 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस टीम बड़ी कामयाबी मान रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details