दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इश्क में प्रेमी को मिली मौत, बाइक सवार हमलावरों ने गोलियों से भूना

किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में तीन बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. हमले की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है.

बदमाश फरार ETV BHARAT

By

Published : Oct 1, 2019, 10:50 AM IST

Updated : Oct 1, 2019, 12:40 PM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली किराड़ी विधानसभा के प्रेम नगर फर्स्ट गली नंबर 16 में एक युवक को तीन अज्ञात लोगों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घायल युवक को आनन-फानन में संजय गांधी हॉस्पिटल ले जाया गया.

युवक के सीने में मारी 3 गोलियां

घायल आशीष उर्फ जाई गुज्जी के नाम से प्रसिद्ध था. 21 साल का आशीष शराब का कारोबार करता था. तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और आशीष पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. उसके बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि गोली मारने की वजह प्रेम प्रसंग थी.

सीने पर चलाई 3 गोलियां
बदमाशों ने उसके सीने पर तीन गोलियां चलाई है. आशीष अपने रिश्तेदार के पास काम करता था. उसके परिवार में एक भाई और पिता है और मां गुजर चुकी हैं. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

Last Updated : Oct 1, 2019, 12:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details