दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

भलस्वा: कूड़े के पहाड़ के नीचे जीने को मजबूर लोग, कुछ दिन पहले ही हुआ था हादसा - Durga Colony

दिल्ली में कई जगह कूड़े के पहाड़ है जो लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है. ऐसा ही एक खत्ता भलस्वा इलाके में हो जो हाल ही में भरभरा कर गिर गया था. जिसके बाद से इलाके के लोग डर के साए में जीने को मजबूर हैं. खत्ता भलस्वा:

Thousands of people forced to live under the shadow of fear due to Litter mountain in bhalswa
भलस्वा खत्ते की वजह से हो रही है गंभीर बीमारियां, लोग परेशान

By

Published : Aug 23, 2020, 8:27 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में देखते-देखते घरों से निकलने वाला कूड़ा कब कूड़े का पहाड़ बन गया, इसका लोगों को जरा भी अंदाजा नहीं है. हालांकि इस कूड़े के ढेर से पहाड़ बनने की कहानी बहुत लंबी है और कई सालों पुरानी है. अब इस कूड़े के पहाड़ के डर के साए में लोग जीने को मजबूर हैं.

भलस्वा खत्ते की वजह से हो रही है गंभीर बीमारियां, लोग परेशान

बता दें कुछ दिन पहले बरसात के दिनों में कूड़े के पहाड़ का छोटा सा हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया. जिससे झील के इलाके में रहने वाले लोग इसकी चपेट में आ गए. जिससे करीब एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियों में में रहने वाले लोगों को गंभीर चोट भी आई थी. लेकिन इलाके के नेता और सांसदों का इस पर कोई ध्यान नहीं है. ऐसा इलाके के लोग आरोप लगा रहे हैं लोगों को डर है कि कभी कूड़े का यह पहाड़ भरभरा कर गिर गया तो सैकड़ों घरों को अपनी चपेट में ले लेगा और हजारों जिंदगी बर्बाद कर देगा.




खत्ते की वजह से हो रही है गंभीर बीमारियां

ईटीवी भारत की टीम भलस्वा इलाके में पहुंची और कूड़े के पहाड़ के नीचे रह रहे लोगों से उनकी राय जानी तो लोगों की राय सबसे अलग थी. साथ ही लोगों के अंदर एक डर भी बना हुआ है कि कहीं कूड़े का पहाड़ भरभरा कर नीचे गिर गया तो इलाके में रह रहे लोगों का क्या हाल होगा ? सरकार बार बार खत्ते को हटाने के लिए बात तो करती है लेकिन कोई हटवाने के लिए नही आता. कुछ दिन पहले खत्ते का एक हिस्सा भरभराकर गिर गया जिसमें एक दर्जन से ज्यादा झुग्गियां दब गई और कई लोग भी घायल हुए. खत्ते के ऊपर कूड़े की गाड़ियां चलती है तो कई बार बड़े-बड़े पत्थर भी लुढ़क कर नीचे आते है. जिससे लोगों को डर लगता है कि कहीं पत्थर दीवार तोड़कर घरों में न घुस जाए. यहीं नहीं खत्ते से निकलने वाला विषैला पानी बरसात के दिनों में घरों घुस जाता है, जिससे लोगों को कैंसर, अस्थमा ओर टीबी जैसी गंभीर बीमारियां हो रही है.

झूठे वादे करने के बाद परेशान जनता होती है

इलाके के नेता चुनाव के दिनों में झूठ बोलकर वोट लेने के लिए आते हैं लेकिन उसके बाद कोई भी नजर नहीं आता. 4 साल तक काम नहीं करते और जब चुनावी समय आता है तो इलाके में काम करने के लिए लोगों से काम के लिए राय भी ली जाती है. जब 4 साल तक काम नहीं कराने के बाद बड़े बड़े वादे कर जनता से झूठ बोलकर नेता वोट तो हासिल कर लेते हैं और उसके बाद इलाके में परेशानियों का सामना स्थानीय जनता को करना पड़ता है.

दशकों पुरानी है इलाके की कालोनियां

भलस्वा इलाके की श्रद्धानंद कॉलोनी, दुर्गा कॉलोनी ओर वसंतदादा पाटिल नगर कॉलोनी समेत दर्जनों कॉलोनियां करीब तीन दशक से भी ज्यादा पुरानी कॉलोनियां हैं. उसके बाद घरों से निकलने वाले कूड़े का ढेर देखते देखते कूड़े के पहाड़ में तब्दील हो गया. उस समय तो नेताओं ने ध्यान नहीं दिया और अब खत्ता हटाने के नाम पर राजनीति कर और लोगों को सुविधाएं देने के नाम पर वोट हासिल कर लेते हैं. अब तो लोगों को डर सता रहा है कि जिस तरह से पिछले दिनों खत्ते का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर गया, यदि इसी तरह इस इलाके में भी खत्ते का हिस्सा भरभरा कर गिर गया तो यहां पर रहने वाले हजारों लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी हो जाएगी और हादसे में कई लोगों की जान भी जा सकती है.



इलाके में जनता की भलाई के कराये काम

अब इलाके के लोग नेताओं से मांग कर रहे हैं कि केवल चुनावी वादों के नाम पर जनता को बेवकूफ बनाकर उनसे वोट हासिल ना करें, यदि करना है तो इलाके की भलाई के लिए काम करें. जिससे हजारों लाखों की संख्या में रह रही जनता का फायदा हो. जनता से वोट हासिल करने के बाद इलाके में काम कराए, जिससे इलाके की गंदगी भी साफ हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details