दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणी में कारोबारी की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार को ले उड़े चोर - अजय सिंघल की फॉर्चूनर कार ले उड़े चोर

राजधानी दिल्ली के पॉश इलाकों में से एक रोहिणी सेक्टर-22 में रियल स्टेट कारोबारी की करीब 50 लाख कीमत की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. पीड़ित अजय सिंघल ने बताया कि घर के पास गाड़ी के शीशे बिखरे पड़े थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने शीशा तोड़कर गाड़ी को ले उड़े. (Thieves took away businessman Toyota Fortuner)

17096768
17096768

By

Published : Dec 2, 2022, 10:27 PM IST

नई दिल्लीःराजधानीदिल्ली के पॉश इलाकों में से एक रोहिणी सेक्टर-22 में रियल स्टेट कारोबारी की करीब 50 लाख कीमत की टोयोटा फॉर्च्यूनर कार पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया. अमन विहार थाना इलाके के अंतर्गत रोहिणी सेक्टर 22 निवासी अजय सिंघल ने बताया कि रात करीब 11 बजे अपने घर पहुंचकर उन्होंने अपनी कार को घर के आगे खड़ा कर दिया. सुबह वहां पर कार नहीं थी. इस मामले का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमें चोर गाड़ी को ले जाते दिख रहे है. (Thieves took away businessman Toyota Fortuner)

सीसीटीवी से साफ पता चल रहा है कि चोर क्रेटा गाड़ी से आए और इस वारदात को अंजाम दिया. अजय सिंघल ने बताया कि घर के पास गाड़ी के शीशे बिखरे पड़े थे, जिससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चोरों ने शीशा तोड़कर गाड़ी को ले उड़े. हालांकि इस संबंध में पुलिस ने शिकायत जरूर दर्ज कर लिया है, लेकिन पीड़ित कारोबारी ने पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि पुलिस की तरफ कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की जा रही है.

कारोबारी की टोयोटा फॉर्चूनर कार को ले उड़े चोर

ये भी पढ़ेंः चांदनी चौक के सर्राफा कारोबारी से फिल्मी स्टाईल में 50 लाख रुपये की ज्वेलरी की लूट

बता दें, राजधानी में चोरों का हौसला काफी बुलंद है. दिल्ली के गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पर सात हथियारबंद बदमाश चांदनी चौक के एक सर्राफा कारोबारी से फिल्मी स्टाइल में 50 लाख रुपये ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए. बदमाश तीन अलग-अलग बाइकों पर सवार थे. बदमाशों ने पहले बाइक खड़ी कर कार को रोका और हथौड़े से उनकी गाड़ी के पीछे और साइड वाले शीशे को तोड़कर ज्वेलरी से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details