दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बंद घर से नकदी और ज्वैलरी सहित चोर उड़ा ले गए 10 लाख का सामान

गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र छपरौला में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है. घर में तालाबंद करके पड़ोसी को चाबी देकर गांव गए एक परिवार के घर से स्कूटी, ज्वैलरी और नकदी सहित करीब 10 लाख का सामान (a locked house) चोरी हो गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

चोरों ने घर से नगदी और ज्वेलरी की चोरी ग्रेटर नोएडा से अपने गांव गया हुआ था परिवार
चोरों ने घर से नगदी और ज्वेलरी की चोरी ग्रेटर नोएडा से अपने गांव गया हुआ था परिवार

By

Published : Nov 2, 2022, 2:29 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिले के बादलपुर थाना क्षेत्र के छपरौला में चोरी का एक मामला सामने आया है. यहां चोरों ने एक घर पर धावा बोला. घर का ताला तोड़कर स्कूटी, नकदी और घर में रखी हुई ज्वैलरी लेकर फरार हो गए. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है.


ये भी पढ़ें :-ग्रेटर नोएडा में पुलिस मुठभेड़, दो बदमाश गिरफ्तार, लूट की कार और तमंचा बरामद

त्यौहार मनाने 26 अक्टूबर को गांव गया था परिवार : छपरौला में रहने वाले धर्मेंद्र ने बताया कि वह त्यौहार मनाने के लिए वह 26 अक्टूबर को अपने परिवार के साथ में अपने गांव मित्रोली गए थे और घर की चाबी पड़ोसियों को दे गए थे. जब 31 अक्टूबर को ये लोग वापस लौटे तो घर का ताला टूटा हुआ पाया और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. उन्होंने पड़ोसियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि हमें चोरी के बारे में पता नहीं है और उन्होंने चाबी वापस कर दी. जब घर में देखा तो घर से करीब 30 हज़ार की नकदी और कई तोले सोना और चांदी के गहने गायब मिले. धर्मेंद्र ने बताया कि नकदी और ज्वैलरी मिलाकर उनके यहां से करीब 10 लाख रुपये से ज्यादा का सामान गायब है.


सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है पुलिस :बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि चोरी के मामले में एक शिकायत मिली है. जिसमें बताया गया है कि उस घर के लोग 26 तारीख को अपने गांव गए थे और चाबी पड़ोसियों को दे गए थे लेकिन वापस आए तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर से ज्वैलरी और नकदी गायब थी. पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है, आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. चोरी के खुलासे के लिए टीम लगाई गई है. जल्द ही खुलासा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बरामद किया करीब 3 करोड़ का सोना, 3 गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details