दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रोहिणीः मंदिर में रखी मूर्ति और दान पात्र पर चोरों ने किया हाथ साफ - रोहिणी के मंदिर से मूर्ति और दान पत्र की चोरी

रोहिणी के प्रशांत विहार थाना इलाके के सेक्टर 9 स्थित पद्मावती माता मंदिर से चोरों ने मूर्ति और दान पात्र में रखे रुपये उड़ा लिए. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 9, 2023, 10:37 AM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का आतंक इस कदर बरकरार है कि वो अब भगवान के घर को भी नहीं बख्श रहे हैं और बड़े ही शातिराना अंदाज से मंदिरों से मूर्तियों और दानपत्र पर हाथ साफ कर रहे हैं. ऐसा ही एक ताजा मामला रोहिणी से सामने आया है, जहां प्रशांत विहार थाना इलाके के रोहिणी सेक्टर 9 स्थित पद्मावती माता मंदिर में चोरों ने मूर्ति और दान पात्र में रखे रुपये चोरी कर लिए. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल मिली जानकारी के अनुसार प्रशांत विहार पुलिस को सुबह रोहिणी सेक्टर-9 की डीडीए मार्केट के पास पद्मावती मंदिर में चोरी होने की एक पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को मन्दिर के लोगों ने बताया कि सुबह चौकीदार जब मन्दिर में आया तो उसी ने माता पद्मावती की मूर्ति और दान पात्र में रखे हजारों रुपये चोरी देखकर उनको सूचित किया था. हालांकि इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कुछ संदिग्धों से पूछताछ की गई है. पुलिस लोगों की मदद से आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Cyber Crime In Delhi: डीडीए की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार

फिलहाल पुलिस मन्दिर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है. मंदिर में चोरी होने के बाद श्रद्धालुओं में भी काफी नाराजगी है और वो इलाके में कानून और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में देखना लाजमी होगा कि आखिर कब तक चोरों तक पुलिस पहुंच पाती है?

ये भी पढे़ंः देश में 50 नए मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी, तेलंगाना, आंध्र और राजस्थान में बनेंगे सबसे अधिक कॉलेज

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details