दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुछ अलग अंदाज में चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को दिया अंजाम, घटना सीसीटीवी में कैद - दिल्ली में चोरी की घटना

दिल्ली में आए दिन चोरी की घटनाएं लोगो को परेशान कर रही हैं. चोर पलक झपकते ही वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते हैं. वजीराबाद थाना इलाके में एक मिनट से भी कम समय में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर बड़े इत्मीनान से बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 5, 2023, 11:24 AM IST

Updated : Nov 5, 2023, 11:43 AM IST

चोरों ने बाइक चोरी की वारदात को दिया अंजाम

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा के दावों के बावजूद भी चोरों के हौंसले बुलंद है. चोरों के उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना इलाके में एक मिनट से भी कम समय में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर बड़े इत्मीनान से बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए. बाइक चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी वीडियो के आधार पर वजीराबाद थाना पुलिस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी.

दिल्ली में चोरों के हौंसले कितने बुलंद है इसकी बानगी इस सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है. उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के संगम विहार में भी 31 अक्टूबर की रात करीब साढ़े तीन बजे दो चोर एक गली में आए. एक ने गली में खड़ी बाइक को किनारे किया और दूसरे ने घर के गेट को बाहर से लॉक कर दिया. जिसके बाद दोनों चोर बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो गए. बाइक चोरों की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, दोनों चोरों के चहरे भी साफ नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :Crime In Delhi: एएटीएस की टीम ने दो शराब तस्करों को दबोचा, 600 क्वार्टर शराब बरामद

पीड़ित बाइक मालिक ने बताया की 1नवंबर की सुबह बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए गली आए तो देखा बाइक नही है. उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की और गली में लगे सीसीटीवी को चैक करने पर पता चला उनकी बाइक चोरी हो गई है. जिसकी सूचना वजीराबाद थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें :इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच की टीम ने जम्मू, पंजाब और हरियाणा से चार को दबोचा

Last Updated : Nov 5, 2023, 11:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details