नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की चाक चौबंद सुरक्षा के दावों के बावजूद भी चोरों के हौंसले बुलंद है. चोरों के उत्तरी जिले के वजीराबाद थाना इलाके में एक मिनट से भी कम समय में बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोर बड़े इत्मीनान से बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए. बाइक चोरी की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. पीड़ित की शिकायत और सीसीटीवी वीडियो के आधार पर वजीराबाद थाना पुलिस मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
दिल्ली में चोरों के हौंसले कितने बुलंद है इसकी बानगी इस सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रही है. उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद थाना इलाके के संगम विहार में भी 31 अक्टूबर की रात करीब साढ़े तीन बजे दो चोर एक गली में आए. एक ने गली में खड़ी बाइक को किनारे किया और दूसरे ने घर के गेट को बाहर से लॉक कर दिया. जिसके बाद दोनों चोर बाइक का लॉक तोड़कर फरार हो गए. बाइक चोरों की पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई, दोनों चोरों के चहरे भी साफ नजर आ रहे हैं.