दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 'भगवान के घर' में भी चोरी, दानपात्र से चोरों ने उड़ाए हजारों - ancient Shiva temple of Kiradi village

चोरों ने किराड़ी गांव के प्राचीन शिव मंदिर में घुसकर भगवान शिव के त्रिशूल को उखाड़ कर और दानपत्र को तोड़ा और उसमें से करीब 40 से 50 हजार रुपये नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए.

मंदिर के दानपात्र में चोरी ETV BHARAT

By

Published : Sep 19, 2019, 3:00 PM IST

नई दिल्ली: भगवान के घर को भी चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने रात के अंधेरे में मंदिर में रखे दानपात्र को तोड़कर 2 महीने से ज्यादा के दान को साफ कर दिया.

दानपात्र से चोरों ने उड़ाए हजारों

दिल्ली में चोरों के आतंक से भगवान का घर भी सुरक्षित नहीं है. घटना किराड़ी गांव के प्राचीन शिव मंदिर की है. जहां पर बुधवार रात चोर मंदिर के अंदर रखे दानपात्र को तोड़कर उसमें रखी नकदी चुरा ले गए. नकदी करीब 40 से 50000 रुपये थी.

'पहले भी मंदिर में चोरी हो चुकी है'
मामले की जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची दिल्ली पुलिस ने मंदिर के पुजारी के बयान के आधार पर छानबीन करनी शुरू कर दी है.

चोरी की शिकायत दी गई

वहीं ग्रामीणों के मुताबिक पहले भी इस मंदिर में कई बार चोरी हो चुकी है. लेकिन पुलिस नाम और पता लिखकर चली जाती है. दोबारा आरोपियों पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाती है.

चुराई लगभग 50 हजार नकदी
मंदिर की दीवार के पिछले हिस्से पर कटीले तारों की चारदीवारी है. जिसे चोरों ने काट दिया और मंदिर में घुसकर भगवान शिव के त्रिशूल को उखाड़ कर प्लास पेचक से दानपात्र को तोड़ दिया. और उसमें रखी करीब 40 से 50 हजार रुपये नकदी लेकर रफूचक्कर हो गए.

मामले का खुलासा तब हुआ जब मंदिर के पुजारी अशोक उठे. सुबह मंदिर के कपाट खोले तो देखा की मंदिर में रखा दानपात्र टूटा पड़ा था.

जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी. मंदिर के पुजारी ने बताया कि करीब 2 महीने के दान को चोर चोरी कर ले गये.

ABOUT THE AUTHOR

...view details