दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी बाईपास से नत्थूपुरा तक नहीं है सार्वजनिक शौचालय - नत्थूपुरा सार्वजनिक शौचालय

बुराड़ी बाईपास से लेकर के नत्थूपुरा तक करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क के ऊपर कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. वहीं बीजेपी स्वच्छता जिला प्रमुख दीपक गुप्ता ने कहा कि जगह मिहने पर शौचालयों का निर्माण करवाएंगे.

there is no public toilet from burari bypass to nathupura
बुराड़ी बाईपास सार्वजनिक शौचालय

By

Published : Apr 7, 2021, 10:05 PM IST

नई दिल्लीः देशभर में खुले में शौच से मुक्त करने की योजना चल रही है. गांव और पंचायत में भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन बुराड़ी बाईपास से लेकर के नत्थूपुरा तक जन सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है. बुराड़ी बाईपास से लेकर के नत्थूपुरा तक करीब 8 किलोमीटर लंबी सड़क के ऊपर कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है.

नहीं है सार्वजनिक शौचालय

इस सड़क पर करीब 100 के आस-पास कॉलोनियों और कई गांव बसे हुए हैं. बड़ी संख्या में बस स्टॉप बने हुए हैं. सब जगह पर सवारियों की भीड़ रहती है, लेकिन विडंबना इस बात की है कि इतनी बड़ी सड़क पर कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है. सार्वजनिक शौचालय को लेकर स्थानीय लोग मांग करते आए हैं. वहीं जनप्रतिनिधियों ने कोई ध्यान नहीं दिया है.

यह भी पढ़ेंः-अलीपुर: निगम पार्षद से लेकर प्रधानमंत्री तक किया पत्राचार, फिर भी नहीं बना शौचालय

बीजेपी के जिले में स्वच्छता प्रमुख बने दीपक गुप्ता ने कहा कि शौचालय की मांग को लेकर प्रयास कर रहे हैं. सुलभ शौचालय से भी बातचीत की है और बीजेपी के ऊपर के नेताओं से भी बातचीत की है. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे यदि जगह मिलती है तो वहां पर सुलभ शौचालय बनवाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details