नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चोरी डकैती के मामले आम हो गए हैं. ताजा मामला उत्तर पश्चिमी दिल्ली के पीतमपुरा इलाके का है.
डॉगी को दवाई दिलाने ले गए तब तक बदमाशों ने घर साफ कर दिया - Pritam pura
राजधानी दिल्ली के पीतमपुरा में लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
यह है पूरा मामला
यहां रहने वाले जसमीत सिंह राठी कार सेल परचेज का काम करते हैं. परिवार के लोग अपने डॉगी को दवाई दिलाने के लिए घर से बाहर गए थे. जब वो घर वापस आए तो उनकी अलमारी खुली हुई थी. करीब सात लाख रुपये नकदी, सोने और डायमंड के गहने गायब थे.
चोरी होने के बाद से ही परिवार का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. घर के अंदर कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था. घर के सामने पड़ोसी का जो सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है उसमें दो संदिग्ध लोग घर के अंदर आते हुए दिखाई दे रहे हैं.